न्यूयॉर्क में इमाम की गोली मारकर हत्या

Webdunia
रविवार, 14 अगस्त 2016 (21:05 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका में इस्लाम के प्रति बढ़ती नफरत को लेकर चिंता के बीच न्यूयॉर्क में एक मस्जिद के 55 वर्षीय बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी इमाम एवं उनके सहयोगी की एक अज्ञात बंदूकधारी ने दिनदहाड़े बिलकुल नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि इमाम मौलाना अकोन्जी एवं थारा उद्दीन (64) शनिवार दोपहर की नमाज के बाद अल-फुरकान जामे मस्जिद से पैदल घर जा रहे थे। इसी बीच पीछे से मध्यम रंग-रूप का एक युवक उनके पास आया। वह गहरे रंग की पोलो शर्ट और शॉर्ट पहने हुए था।
 
गवाहों एवं वहां लगे वीडियो के अनुसार पीड़ितों को गोली लगने के तत्काल बाद वही पुरुष हाथ में बंदूक लिए घटनास्थल से भागते हुए देखा गया। दोनों पीड़ित गोलीबारी के वक्त इस्लामिक कपड़े पहने हुए थे। बंदूकधारी अकेला था और वह अब भी फरार है।
 
घटना के बारे में आपातकालीन कॉल मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को अकोन्जी एवं उद्दीन घायल दशा में मिले, उनके सिर पर गोलियां लगी हुई थीं। दोनों पीड़ितों को एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां अकोन्जी की मौत हो गई। उद्दीन भी गंभीर हालात में थे और बाद में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
 
उपनिरीक्षक हेनरी सौटनर ने बताया कि अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि घटना के पीछे क्या मकसद था और प्राथमिक जांच में ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि उन पर उनके मजहब के कारण हमला किया गया है। 
 
उन्होंने कहा कि पुलिस वीडियो एवं अतिरिक्त गवाहों के लिए इलाके की गहन छानबीन कर रही है तथा इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।
 
मुस्लिम सिविल लिबर्टीज एंड एडवोकेसी ऑर्गेनाइजेशन काउंसिल ऑन अमेरिकन- इस्लामिक रिलेसंश की न्यूयॉर्क इकाई ने कहा है कि उसने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मुसलमानों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक संबंधी बयान देने के बाद मुस्लिम विरोधी घटनाओं में वृद्धि देखी है।
 
इस संगठन ने मांग की कि शनिवार की इस हत्या को अंजाम देने वालों को इंसाफ के कठघरे में लाया जाए। इस घटना के कुछ घंटे के अंदर बाद कई श्रद्धालु इकट्ठा हो गए और उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की।
 
अकोन्जी के 3 बच्चे हैं और वे एक रसूखदार धार्मिक नेता थे। उन्हें बांग्लादेश से क्वीन्स आए हुए 2 साल भी नहीं हुए थे। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तान पर कभी भी हमला कर सकता है भारत, रक्षा मंत्री के बयान से मची खलबली

Gold : अक्षय तृतीया से पहले सोने में बड़ी गिरावट, जानिए कितनी है कीमत, ग्राहकों के लिए लुभावने ऑफर्स

PoK में मची खलबली, एक्शन की आहट से घबराया पाकिस्तान, 42 लॉन्च पैड की पहचान, बिलों में छुपे आतंकी

कैमरे में कैद हुआ पहलगाम हमले का दिल दहलाने वाला मंजर, गोलियों की गड़गड़ाहट और खौफ में चीखते-भागते पर्यटक

पहलगाम का बदला, मई में हो सकता है भारत-पाकिस्तान युद्ध? सैन्य कार्रवाई की जमीन तैयार कर रही है मोदी सरकार

सभी देखें

नवीनतम

रक्षा मंत्री के बयान से Pakistan में खलबली, कभी भी हमला कर सकता भारत, आर्मी चीफ मुनीर की मुसीबत बढ़ी, 500 सैनिकों के इस्तीफे

Pahalgam Attack: भारत से तनाव के बीच नवाज शरीफ ने छोटे भाई शाहबाज शरीफ को क्या दी नसीहत

योरप के कई देशों में भीषण बिजली संकट, स्पेन और पुर्तगाल में प्लेन से मेट्रो तक सब ठप

सुप्रीम कोर्ट ने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर लगाई फटकार, कहा आप बड़े राजमार्ग बना रहे हैं लेकिन सुविधाओं के अभाव में लोग मर रहे

विजय दिवस के अवसर पर रूस ने की 8 से 10 मई को यूक्रेन में युद्धविराम की घोषणा

अगला लेख