निजी दोस्त आबे से मिलने का कोई मौका नहीं खोता : मोदी

Webdunia
शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (00:31 IST)
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे को अपना निजी दोस्त करार देते हुए कहा कि वह उनके साथ मुलाकात का कोई भी मौका खोते नहीं है और ऐसी मुलाकातें द्विपक्षीय मामलों में बहुत ही सहायक साबित होती हैं।
      
उन्होंने आबे की दो दिवसीय भारत (गुजरात) यात्रा को बहुत ही उत्पादक करार दिया। मोदी ने 12वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के समापन समारोह के दौरान यहां महात्मा मंदिर में आबे की मौजूदगी में अपने संबोधन में कहा, 'मैं आबे से मुलाकात का कोई भी मौका गंवाता नहीं हूं। ऐसी मुलाकातें कई मुद्दों तथा द्विपक्षीय मामलों में बहुत सहायक होती हैं।'
       
उनके कहने पर सम्मेलन स्थल पर मौजूद लोग, जिनमें कई मंत्री और अन्य गणमान्य लोग थे, ने खड़े होकर आबे के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
 
मोदी ने कहा कि गुजरात में मिनी जापान देखने का उनका सपना पूरा हो गया है। एक अरब 20 करोड भारतीय जापानी लोगों के प्रति वैसी ही भावना रखते हैं, जैसी वे अपने हमवतनों के लिए रखते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि आबे का यह दौरा काफी उत्पादक रहा है और इसके आर्थिक पहलुओं के अलावा इसका सफल राजनयिक और सामरिक पक्ष भी है। इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा भी हुई है।
      
उन्होंने भारत में कारोबार की आसानी के लिए उनकी सरकार की ओर से कई शृंखलाबद्ध सुधार किए गए हैं। इनसे विभिन्न सूचकांकों के मामले में भारत के स्थान में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। जापान को भी भारत के इन कदमों से बड़ा फायदा हो सकता है।
       
इस मौके पर उपस्थित सुजुकी मोटर कारपोरेशन के अध्यक्ष ओसामु सुजुकी ने कहा कि उनके गुजरात के हांसलपुर स्थित कार संयंत्र परिसर की तीसरी इकाई भी शुरू की जाएगी, जिससे इसकी कुल उत्पादन क्षमता सालाना बढ़कर साढ़े सात लाख इकाई हो जाएगी। 
 
इसी परिसर में लिथियम आयन बैटर संयंत्र को भी शुरू किया जाएगा। इसमें उत्पादित बैटरी का इस्तेमाल भारत में बना कर निर्यात की जाने वाली कारों में किया जाएगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Video : मेज पर आने को मजबूर मोदी सरकार, जगजीत सिंह डल्लेवाल के सत्याग्रह की जीत, 58 दिन बाद कैसी है किसान नेता की तबीयत

Pushpak Express Accident : जलगांव ट्रेन हादसे के खौफनाक मंजर की आपबीती, खड़े हो जाएंगे रोंगटे, नेपाली नागरिक के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

लाडकी योजना को लेकर अजित पवार ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- वितरित धनराशि की किसी से वसूली नहीं की जाएगी

दिल्ली कूड़े के ढेर पर, योगी का केजरीवाल से सवाल, क्या मंत्रिमंडल के साथ लगा सकते हैं यमुना में डुबकी

मानसिक दिव्यांग बालगृह में 8 लोगों का स्‍टाफ, फिर क्‍यों झाडू-पोछा और बाथरूम की सफाई कर रहे बच्‍चे, क्‍यों भागा था गुड्डू?

सभी देखें

नवीनतम

ओवैसी ने PM मोदी और केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू

रमेश बिधूड़ी और आतिशी के बीच तेज हुई सियासी जंग, चुनाव आयोग में एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला, अमित शाह पर लगे सनसनीखेज आरोप, पढ़िए पूरा मामला

Reliance Jio, Airtel ने फोन पर केवल बातचीत, एसएमएस के लिए ‘प्रीपेड प्लान’ पेश किए

CM मोहन यादव ने अरविंद केजरीवाल को बताया झूठेलाल, बोले- सीएम रहते जेल जाकर पूरी दिल्ली की इज्जत खराब की

अगला लेख