निजी दोस्त आबे से मिलने का कोई मौका नहीं खोता : मोदी

Webdunia
शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (00:31 IST)
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे को अपना निजी दोस्त करार देते हुए कहा कि वह उनके साथ मुलाकात का कोई भी मौका खोते नहीं है और ऐसी मुलाकातें द्विपक्षीय मामलों में बहुत ही सहायक साबित होती हैं।
      
उन्होंने आबे की दो दिवसीय भारत (गुजरात) यात्रा को बहुत ही उत्पादक करार दिया। मोदी ने 12वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के समापन समारोह के दौरान यहां महात्मा मंदिर में आबे की मौजूदगी में अपने संबोधन में कहा, 'मैं आबे से मुलाकात का कोई भी मौका गंवाता नहीं हूं। ऐसी मुलाकातें कई मुद्दों तथा द्विपक्षीय मामलों में बहुत सहायक होती हैं।'
       
उनके कहने पर सम्मेलन स्थल पर मौजूद लोग, जिनमें कई मंत्री और अन्य गणमान्य लोग थे, ने खड़े होकर आबे के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
 
मोदी ने कहा कि गुजरात में मिनी जापान देखने का उनका सपना पूरा हो गया है। एक अरब 20 करोड भारतीय जापानी लोगों के प्रति वैसी ही भावना रखते हैं, जैसी वे अपने हमवतनों के लिए रखते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि आबे का यह दौरा काफी उत्पादक रहा है और इसके आर्थिक पहलुओं के अलावा इसका सफल राजनयिक और सामरिक पक्ष भी है। इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा भी हुई है।
      
उन्होंने भारत में कारोबार की आसानी के लिए उनकी सरकार की ओर से कई शृंखलाबद्ध सुधार किए गए हैं। इनसे विभिन्न सूचकांकों के मामले में भारत के स्थान में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। जापान को भी भारत के इन कदमों से बड़ा फायदा हो सकता है।
       
इस मौके पर उपस्थित सुजुकी मोटर कारपोरेशन के अध्यक्ष ओसामु सुजुकी ने कहा कि उनके गुजरात के हांसलपुर स्थित कार संयंत्र परिसर की तीसरी इकाई भी शुरू की जाएगी, जिससे इसकी कुल उत्पादन क्षमता सालाना बढ़कर साढ़े सात लाख इकाई हो जाएगी। 
 
इसी परिसर में लिथियम आयन बैटर संयंत्र को भी शुरू किया जाएगा। इसमें उत्पादित बैटरी का इस्तेमाल भारत में बना कर निर्यात की जाने वाली कारों में किया जाएगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, चीन के साथ विमान सेवा पर भी बनी सहमति

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब

Indian Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था 3 साल में जर्मनी और जापान को छोड़ देगी पीछे, नीति आयोग के सीईओ ने जताया अनुमान

Gold : तमिलनाडु के 21 मंदिरों ने क्यों पिघला दिया 1,000 किलो सोना

SC की इस टिप्‍पणी पर भड़के उपराष्‍ट्रपति धनखड़, बोले- अदालतें आदेश नहीं दे सकतीं, यह लोकतंत्र के खिलाफ

सभी देखें

नवीनतम

गाजा में इजराइल के हवाई हमले में 17 लोग मारे गए, मृतकों में 10 जबालिया शरणार्थी शिविर से

तमिलनाडु के CM स्टालिन ने अमित शाह को दी चुनौती, जानिए किन मुद्दों पर साधा निशाना...

डंकी रूट के जरिए करा रहा था अमेरिका में प्रवेश, दिल्‍ली पुलिस ने एजेंट को किया गिरफ्तार

Supreme Court ने नासिक की दरगाह गिराने के नोटिस पर लगाई रोक, Bombay High Court से मांगी रिपोर्ट

Chhattisgarh: सुकमा में 33 और नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, आदिवासियों पर अत्याचारों से निराश थे

अगला लेख