Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी ने की अमेरिकी रक्षामंत्री से मुलाकात, जारी रहेगी रणनीतिक साझेदारी

हमें फॉलो करें मोदी ने की अमेरिकी रक्षामंत्री से मुलाकात, जारी रहेगी रणनीतिक साझेदारी
, सोमवार, 4 जून 2018 (11:20 IST)
वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी रक्षामंत्री जिम मैटिस की मुलाकात के बाद पेंटागन का कहना है कि भारत और अमेरिका अपना मजबूत द्विपक्षीय संबंध बनाए रखने को संकल्पबद्ध हैं। मैटिस और मोदी ने ‘शांग्री ला डायलॉग’ के दौरान सिंगापुर में शनिवार को मुलाकात की थी।


रक्षा प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने कहा, दोनों के बीच अमेरिका और भारत संबंधों की महत्ता, अंतरराष्ट्रीय कानून एवं सिद्धांतों को बनाए रखने, हिंद-प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र एवं मुक्त बनाए रखने के संबंध में सहयोग करने पर बातचीत हुई।

डेविस ने एक बयान में कहा, दोनों नेताओं ने मजबूत अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी पर बातचीत की और क्षेत्र में शांति, स्थिरता एवं समृद्धि कायम करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कम हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए चार महानगरों के भाव