पाक प्रधानमंत्री शरीफ ने फिर अलापा कश्मीर का राग

Webdunia
मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (11:22 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापते हुए कहा है कि पाकिस्तान और भारत के बीच दीर्घकालिक शांति के लिए कश्मीर मुद्दा अहम है और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के मुताबिक इसका हल निकाला जाना चाहिए।
 
पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' के अनुसार शरीफ ने सोमवार को उनके आवास पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सर मार्क ल्यॉल ग्रांट के साथ बातचीत में यह बात कही।
 
इस मुलाकात के दौरान शरीफ ने कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों के कथित अत्याचारों और मानवाधिकार उल्लंघनों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर ध्यान देना चाहिए।
 
शरीफ ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को स्थानीय लोगों की इच्छाओं के मुताबिक हल करना चाहिए, जिसकी गारंटी उन्हें संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों में दी गई है। कश्मीर में 'हत्याओं' पर सर ग्रांट का ध्यान दिलाते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा पैलेट गन के इस्तेमाल से 100 से ज्यादा लोग मारे गए, हजारों घायल और सैकड़ों दृष्टिहीन हो गए।
 
ब्रिटिश एनएसए ने पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करने के लिए उन तक पहुंचने की पाकिस्तान सरकार की नीति की प्रशंसा करते हुए कहा, 'हम पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण सहयोग के आपके प्रयासों को बढ़ावा देते और समर्थन करते हैं।'
 
उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाओं, पुलिस और अन्य कानूनी एजेंसियों के बलिदान को सलाम किया। सर ग्रांट ने कहा कि पाकिस्तान सरकार और उसकी जनता से समर्थन प्राप्त सशस्त्र सेनाओं की आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबद्धता की असाधारण जीत हुई।
 
सर ग्रांट ने रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय में सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ से मुलाकात की। दोनों ने क्षेत्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर आई थी पाकिस्‍तान के लिए जासूसी करने वाली ज्‍योति मल्‍होत्रा, जांच एजेंसी हैरान, क्‍यों शेयर नहीं की विजिट

क्या MP के मंत्री विजय शाह पर गिरेगी गाज, सुप्रीम कोर्ट को माफी मंजूर नहीं

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, जानिए कितनी खतरनाक है यह बीमारी, लक्षण और उपचार

संभल शाही जामा मस्जिद विवाद पर हाईकोर्ट आज सुनाएगा अहम फैसला कि ASI सर्वेक्षण होगा या नहीं, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर के सम्मान में इंदौर में राजवाड़ा में पहली बार कैबिनेट की बैठक

अगला लेख