बड़ा खुलासा, ओसामा के पांवों में गिर जाते थे नवाज शरीफ...

Webdunia
मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (13:50 IST)
ओसामा बिन लादेन का जिन्न फिर एक बार बोतल से बाहर आ गया है और इस बार यह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मियां नवाज शरीफ उसका निशाना बने हैं। मरा हुआ ओसामा पाकिस्तान के शासकों के लिए मुसीबत बन गया है। पा‍क मीडिया में ऐसे समाचार प्रकाशित हुए हैं जिनमें यह तक कहा गया है कि शरीफ उसके पैरों पर गिर जाते थे और ओसामा ने नवाज को अरबों रुपए भी दिए थे। 
 
इस बार अंगुली सीधे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर उठी है और उन पर आरोप लग रहे हैं कि ओसामा बिन लादेन से न सिर्फ उनके निजी रिश्ते थे बल्कि लादेन से उन्हें अरबों रुपए भी मिलते थे। तारीख 2 मई 2011 इस दिन दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन का अंत हुआ था। रात के अंधेरे में अमेरिका के नेवी सील्स कमांडो ने पाकिस्तान के एबटाबाद की एक हवेली में घुसकर दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी का अंत किया। 
 
अब ओसामा का जिन्न उन लोगों को सता रहा है जिन्होंने 10 साल तक दुनिया के इस सबसे खतरनाक आतंकी को अपने देश में छिपाए रखा। इस मामले से जुड़ा हर खुलासा पाकिस्तान के लिए नई मुसीबत खड़ी कर रहा है। लादेन की मौत के बाद पाकिस्तान सरकार ने एक जांच कमीशन बनाया है जिसे एबटाबाद कमीशन कहा जाता है। 
 
इस कमीशन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि वह इस बात का पता लगाए कि लादेन आखिर पाकिस्तान में इतने दिन कैसे छिपा रहा? अमेरिकी सैनिक कैसे बिना किसी जानकारी, सूचना के पाकिस्तान में दाखिल हुए? और कैसे वे ओसामा को मारकर चले भी गए लेकिन पाकिस्तान सरकार को खबर नहीं हुई। इस कमीशन के अध्यक्ष थे जस्टिस जावेद इकबाल।
 
जस्टिस जावेद इकबाल ने अपनी रिपोर्ट जनवरी 2013 में ही पाक सरकार को सौंप दी, लेकिन सरकार ने अब तक इसे सार्वजनिक नहीं किया है क्योंकि अगर यह रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई तो तत्कालीन सरकार पूरी तरह से नंगी हो जाएगी। अब तो खुद जावेद इकबाल ने एक बार फिर सरकार से मांग की है कि इस रिपोर्ट को जल्द से जल्द सार्वजनिक किया जाए। ऐसे में सवाल यह है कि सरकार रिपोर्ट क्यों छिपा रही है?
 
अहम बात यह है कि जस्टिस जावेद इकबाल की रिपोर्ट के कुछ हिस्से सामने आ चुके हैं जिसमें पाकिस्तान के कई बड़े नामों पर उंगली उठती है। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लादेन से रिश्तों को लेकर कई सनसनीखेज दावे हो रहे हैं। जिसमें यह भी कहा जा रहा है कि लादेन से नवाज को अरबों रुपए मिले। ऐसे में सवाल यह है कि क्या लादेन पाकिस्तान में रहने के लिए वहां के बड़े लोगों को किराया दे रहा था?
 
यह सनसनीखेज दावा पाकिस्तान के मशहूर अखबार 'द फ्रंटियर पोस्ट' के संपादक रहमत शाह आफरीदी ने किया है। रहमत शाह के मुताबिक नवाज़ शरीफ और ओसामा बिन लादेन के रिश्ते इतने करीबी थे कि उनकी न सिर्फ मुलाकातें होती थी बल्कि लादेन नवाज को अरबों रुपए देता था। रहमत शाह के दावों को मजबूती इसलिए भी मिलती है कि आज नवाज शऱीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री है और वे उस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं, जिसमें वह नाम लिखे हैं जिनकी मदद से लादेन पाकिस्तान में करीब 9 साल तक छिपा रहा। 
 
रहमत शाह ने जो दावे किए हैं, उसके मुताबिक ओसामा बिना लादेन और नवाज शरीफ के रिश्ते 90 की दशक की शुरुआत से थे। इस दौरान लादेन और नवाज शरीफ की मुलाकातें भी होती थी। ऐसी ही एक मुलाकात में रहमत शाह खुद मौजूद थे। नवाज शरीफ और ओसामा बिन लादेन के रिश्तों का दावा सिर्फ रहमत शाह ने ही नहीं किया बल्कि पाकिस्तान के कई मशहूर लोग नवाज शरीफ पर इस तरह का आरोप लगा चुके हैं। 
 
पाकिस्तान आईएसआई के अफसर खालिद ख्वाजा की पत्नी शमामा खालिद ने भी अपनी किताब में लिखा है कि नवाज शरीफ और ओसामा बिन लादेन के बीच काफी करीबी रिश्ते थे और ये रिश्ते काफी पुराने थे। इनमें से ज्यादातर लोगों का कहना है कि पैसों की खातिर नवाज, ओसामा के पैर साफ करने तक से नहीं चूकते थे। 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

Nuclear Leak : पाकिस्तान में न्यूक्लियर बम का रेडिएशन लीक, जानिए क्या है सचाई

भारत का PAK पर सख्त एक्शन, उच्चायोग के एक और अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश, 24 घंटे की मोहलत

बाजार से तुर्की के सेब गायब, पाकिस्‍तान से दोस्‍ती पड़ी महंगी, भारी गुस्‍से में भारतीय, सोशल मीडिया में बायकॉट तुर्की ट्रेंड

PoK को खाली करे पाकिस्तान, गोली का जवाब गोली से, भारत का तगड़ा संदेश

भारत से पुराने रिश्‍ते और कई अहसानों के बावजूद आखिर क्‍यों अजरबैजान बना बैठा है पाकिस्‍तान का भाईजान?

सभी देखें

नवीनतम

BSF जवान की सुरक्षित वापसी से खुश हुआ परिवार, जानिए क्या कहा?

नहीं मान रहे ट्रंप, अब बोले- भारत और पाकिस्तान साथ में करें डिनर

सीडीएस चौहान और सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने राष्ट्रपति मुर्मू को दी ऑपरेशन सिंदूर संबंधी जानकारी

जयराम रमेश का कटाक्ष, क्या अमेरिकी पापा ने रुकवा दी वॉर?

तिरंगा यात्रा में गरजे योगी आदित्यनाथ, भारत की तरफ जो उंगली उठाएगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा

अगला लेख