एनएबी के सामने पेश नहीं हुए नवाज शरीफ और उनके परिजन

Webdunia
रविवार, 20 अगस्त 2017 (19:16 IST)
लाहौर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटाए गए नवाज शरीफ और उनके परिजन रविवार को दूसरी बार देश की शीर्ष भ्रष्टाचार निरोधक संस्था राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के सामने पेश नहीं हुए। पनामा पेपर्स में शरीफ और उनके परिजन के खिलाफ धनशोधन और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए थे और इसी सिलसिले में एनएबी उनसे पूछताछ करना चाहता है।
 
एनएबी के प्रवक्ता असीम अली नवाजिश ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनके बेटे-बेटी (हसन, हुसैन, मरियम) और उनके दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) सफदर को रविवार को एनएबी के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उनमें से कोई भी नहीं आया। शरीफ, उनके बेटे-बेटी और दामाद को रविवार को उस मामले में समन किया गया था जिसमें आरोप है कि मरियम कुछ विदेशी कंपनियों की लाभार्थी हैं।
 
शरीफ और उनके बेटों (हसन और हुसैन) को शुक्रवार को धनशोधन और भ्रष्टाचार के एक अलग मामले में समन किया गया था, लेकिन वे उस दिन भी एनबीए के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर हम भ्रष्टाचार के अलग-अलग मामलों में शरीफ परिवार की जांच कर रहे हैं। 
 
शरीफ ने एनएबी को एक पत्र लिखकर कहा है कि उनकी पुनर्विचार याचिका पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद ही वे एनएबी के सामने पेश होकर जांच में हिस्सा लेंगे। न्यायालय ने 28 जुलाई को अपने फैसले में शरीफ को प्रधानमंत्री पद के अयोग्य करार दिया था जिसके बाद उन्हें पद से हटना पड़ा था।
 
पूर्व प्रधानमंत्री ने एक पत्र में कहा था कि मेरे परिजन और मैं एनएबी की जांच में तभी शामिल होंगे, जब मुझे अयोग्य करार देने के खिलाफ दायर मेरी पुनर्विचार याचिका पर उच्चतम न्यायालय फैसला सुना देगा। न्यायालय अगले महीने की शुरुआत में शरीफ की अर्जी पर फैसला सुना सकता है। (भाषा)
Show comments

UP में NDA को फायदा, सपा और कांग्रेस की सीटें भी बढ़ेंगी

Bihar Exit Poll : क्या बिहार में BJP को भारी पड़ेगा नीतीश कुमार का साथ

क्या वाकई 400 पार होगा NDA, Exit Poll का अनुमान आया सामने

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त, आखिरी चरण में हुई 60 फीसदी वोटिंग

Exit Poll 2024: महाराष्‍ट्र में भाजपा को महाझटका, बंगाल में बल्‍ले बल्‍ले

PM मोदी आज करेंगे 7 बैठक, गरमी से लेकर बाढ़ की स्थिति की समीक्षा

assembly election results 2024 live : अरुणाचल में भाजपा बड़ी जीत की ओर, सिक्किम में SKM का जलवा

पंजाब में ट्रेनों की टक्कर, 2 लोको पायलट हुए घायल

पहले हनुमान मंदिर जाएंगे फिर तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे केजरीवाल

exit poll 2024 पर सोमनाथ भारती बोले, मोदी बने PM तो मैं सिर मुंडवा लूंगा

अगला लेख