मुश्किल में नवाज शरीफ, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

Webdunia
गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (15:05 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की भ्रष्टाचाररोधी अदालत ने पनामा पेपर्स लीक होने से जुड़े भ्रष्टाचार के 2 मामलों में प्रधानमंत्री पद से अयोग्य करार दिए गए नवाज शरीफ के खिलाफ बुधवार को जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
 
जवाबदेही अदालत ने शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट तब जारी किया, जब वे फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट मामले और अल-अजीजिया स्टील मिल्स एंड हिल मेटल एस्टेब्लिशमेंट मामले में अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए। शरीफ (67) लंदन में कैंसर का इलाज करा रही अपनी पत्नी कुलसुम के साथ हैं और भ्रष्टाचार के आरोपों में मुकदमा चलाए जाने के बाद से वे अदालत की सुनवाई के लिए पाकिस्तान नहीं लौटे हैं।
 
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने 8 सितंबर को शरीफ, उनके बच्चों और दामाद के खिलाफ 3 मामले दर्ज किए थे। इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने शरीफ के परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में जांच के बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद के अयोग्य करार दिया था। अदालत के एक अधिकारी के अनुसार शरीफ की बेटी मरियम और दामाद मुहम्मद सफदर अदालत में पेश हुए लेकिन शरीफ गैरमौजूद रहे और उनके वकील ख्वाजा हारिस ने अदालत से उन्हें पेशी से छूट देने का अनुरोध किया।
 
एनएबी के डिप्टी प्रोसिक्यूटर जनरल सरदार मुजफ्फर अब्बासी ने अर्जी का विरोध किया और उन्होंने कहा कि अदालत ने पहले ही शरीफ को 15 दिन की छूट दी थी जिसकी अवधि 24 अक्टूबर को खत्म हो गई। उन्होंने शरीफ पर देरी करने की रणनीति अपनाने का आरोप लगाया। अदालत ने दलीलें सुनने के बाद याचिका को खारिज कर दिया और अल-अजीजी स्टील और फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट भ्रष्टाचार मामले में उनके खिलाफ जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया। साथ ही अदालत ने एवेनफील्ड रेफरेंस मामले में शरीफ के गारंटर को नोटिस जारी किए।
 
सभी 3 मामलों में अदालत ने 3 नवंबर तक सुनवाई स्थगित कर दी। अदालत ने गत सप्ताह शरीफ की गैरमौजूदगी में 3 मामलों में उन पर मुकदमा चलाया। 9 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान अदालत ने शरीफ के 2 बेटों हुसैन और हसन तथा उनकी बेटी और दामाद पर अलग से मुकदमा चलाने का फैसला लिया था। साथ ही अदालत ने उसके समक्ष पेश न होने पर हुसैन और हसन को घोषित अपराधी करार देने की प्रक्रिया शुरू करने का भी आदेश दिया। 
 
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए 400 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को अदालत परिसर के आसपास तैनात किया गया था। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार फिर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, जानें क्यों खारिज हो गया प्रस्ताव, क्या बोले केजरीवाल

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन के घर पत्थरबाजी, JAC नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप, अभिनेता ने क्या कहा

CPIM नेता का आरोप, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अल्पसंख्यक सांप्रदायिक ताकतों के समर्थन से जीते

GST चोरी करने वाले झट से पकड़े जाएंगे, 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम से रखी जाएगी नजर

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

सभी देखें

नवीनतम

अल्लू अर्जुन के घर पर हमले से गर्माई तेलंगाना की सियासत, CM रेवंत रेड्डी का आया बयान, BJP ने क्या लगाया आरोप

Delhi Pollution : दिल्ली में एक बार फिर गंभीर हुआ प्रदूषण, 400 के पार पहुंचा AQI, तापमान में भी वृद्धि

MPPSC छात्रों की CM मोहन यादव से मुलाकात, मांगों के निराकरण के निर्देश, कहा- जल्द जारी होगी भर्ती

केन-बेतवा लिंक परियोजना से हर खेत तक पहुंचेगा पानी, निवाड़ी में बोले CM मोहन यादव

हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में मुख्य वक्ता होंगी नीता अंबानी, भारत की वैश्विक शक्ति पर करेंगी संबोधित

अगला लेख