नवाज शरीफ और मरियम बी क्लास के कैदी, मिल सकता है पढ़ाने का काम

Webdunia
शनिवार, 14 जुलाई 2018 (18:05 IST)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम बी भ्रष्टाचार के मामले में शुक्रवार रात लाहौर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। उन्हें रावलपिंडी ले जाया गया, जहां दोनों को बी क्लास वाली सुविधा वाली जेल में रखा गया है।
 
शरीफ को लंदन के अवेनफील्ड स्थित 4 फ्लैट काली कमाई से खरीदने के मामले में सजा हुई है। उन्होंने ये फ्लैट 1993 में खरीदे थे। कोर्ट ने पिछले हफ्ते नवाज को 10 साल और मरियम को 7 साल की सजा सुनाई थी।
 
खबरों के मुताबिक नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को दूसरे कैदियों को पढ़ाने का काम मिल सकता है। कानून मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि नवाज पर भ्रष्टाचार के दो और मामलों की सुनवाई अदियाला जेल में ही की जाएगी। ये सुनवाई इस्लामाबाद की जवाबदेही कोर्ट के जज मोहम्मद बशीर करेंगे।
 
ए और बी क्लास की सुविधाओं में अंतर : पाकिस्तान के जेल नियमों के अनुसार क्लास बी में उन कैदियों को रखा जाता है जिनका सामाजिक, शैक्षणिक और जीवन स्तर बाकी कैदियों से अच्छा होता है। क्लास ए और बी के कैदियों को एक चारपाई, एक कुर्सी, एक टी-पॉट, एक अलमारी और एक लैम्प दिया जाता है। कपड़े धोने के लिए उन्हें जरूरी सामान दिया जाता है। 
 
कैदियों को टेलीविजन, फ्रिज, एसी और अखबार की सुविधा पैसे चुकाने के बाद दी जा सकती है। इसके लिए जेल विभाग से अनुमति की आवश्यकता होती है। क्लास ए के कैदियों को क्लास बी के कैदियों के मुकाबले जेल के अंदर ज्यादा आजादी मिलती है। 
 
क्लास बी के कैदियों के पास खान-पान के ज्यादा विकल्प नहीं होते हैं, जबकि क्लास ए के कैदियों को खान-पान के लिए भी विकल्प होते हैं। वे दाल, मीट, दूध, चाय, नमक और सब्जियों की ज्यादा मात्रा ले सकते हैं। ए और बी क्लास जेलों में रहने वाले कैदियों को आमतौर पर जेल में मेहनत वाले काम नहीं करने होते। उन्हें क्लास सी के अनपढ़ कैदियों को पढ़ाना होता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख