जेल में बिगड़ी जा रही है नवाज शरीफ की हालत, परिवार ने जताई चिंता

Webdunia
रविवार, 24 मार्च 2019 (23:36 IST)
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की किडनी की बीमारी के कारण जेल में हालत बिगड़ गई। एक दिन पहले उनके परिवार ने उनसे मुलाकात की थी। उनके स्वास्थ्य पर चिंता जताई थी।
 
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार में रविवार को प्रकाशित एक खबर के अनुसार, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो की बेटी मरियम नवाज ने देश के गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने पर यहां कोट लखपत जेल में शरीफ के निजी चिकित्सक अदनान खान के साथ उनसे मुलाकात की। इसके बाद मरियम ने शनिवार को उनकी खराब होती सेहत के बारे में ट्वीट किया।
 
शरीफ (69) गत वर्ष दिसंबर से ही जेल में बंद हैं। वे अल अजीजिया स्टील मिल घोटाला मामले में सात साल कैद की सजा काट रहे हैं।
अपने पिता से मिलने के बाद मरियम ने ट्वीट किया कि उनकी किडनी की बीमारी तीसरे चरण पर पहुंच गई है और उन्हें बांह में दर्द महसूस होता है।
 
मरियम ने ट्वीट किया कि कल हुई खून की जांच से पता चला कि उनका क्रिटनिन स्तर बढ़ गया है जिसका मतलब है कि उनकी किडनी की स्थिति खराब हो गई है। उनकी किडनी की बीमारी पहले ही तीसरे चरण पर है। कमर में दर्द बना रहता है। 
 
अखबार में कहा गया है कि मरियम ने यह भी कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उनसे नवाज की बीमारी का पता लगाने और उनके निजी चिकित्सक की मौजूदगी में इलाज करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञ को जेल में भेजने का अनुरोध किया गया है। 
 
दोनों ने करीब दो घंटे तक मुलाकात की जिस दौरान शरीफ ने बताया कि उनका खून का नमूना लिया गया है और उन्हें रिपोर्टों के बारे में भी सूचित किया गया है। उन्होंने अपनी किडनी की बीमारी के बारे में भी बताया।
 
इस बीच जेल के बाहर एकत्रित हुए पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं ने मरियम के पहुंचने पर पार्टी के नारे लगाए और जेल की इमारत के बाहर लगाए बैरिकेड हटाने शुरू कर दिए। बाद में वे मरियम के अनुरोध पर पीछे हट गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, LOC के पास मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

Weather Update: दिल्ली में भारी वर्षा, मध्यप्रदेश के कई जिलों में मूसलधार वर्षा से बाढ़, जानें देशभर का मौसम

LIVE: रूस के कुरील द्वीप और जापान के होक्काइडो के तटीय क्षेत्रों में सुनामी

बड़ी खबर, रूस में शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी, जापान तक असर, अमेरिका में अलर्ट

ट्रंप ने दिए संकेत, भारत पर लगेगा 20 से 25 फीसदी टैरिफ

अगला लेख