पीएनबी घोटाला : लंदन में शरण नहीं मिलने पर ब्रसेल्स भागा नीरव मोदी

Webdunia
गुरुवार, 14 जून 2018 (18:35 IST)
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में फरार नीरव मोदी ब्रसेल्स चला गया है। खबरों के अनुसार वह सिंगापुर के पासपोर्ट के जरिए लंदन से ब्रसेल्स चला गया है। नीरव मोदी ने लंदन में राजनीतिक शरण की मांग की थी।
 
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार मीडिया में खबर आने के बाद नीरव मोदी मंगलवार या बुधवार को ब्रसेल्स चला गया। मीडिया की खबरों में आया कि नीरव मोदी लंदन में राजनीतिक शरण लेने वाला है। इसके बाद भारतीय आला कमान को उसका ब्रिटेन पहुंचने का इंतजार था, क्योंकि इसके बाद ब्रिटिश सरकार से नीरव मोदी के वहां होने की पुष्टि हो जाती।
 
खबरों के अनुसार नीरव मोदी सिंगापुर के पासपोर्ट पर अलग-अलग जगह घूम रहा है। कहा जा रहा है कि फरार नीरव मोदी भारतीय पासपोर्ट से नहीं बल्कि सिंगापुर पासपोर्ट से यूके में अलग-अलग जगह घूम रहा है। एक दिन पहले ही ब्रिटिश सरकार ने नीरव मोदी के खिलाफ जारी डिफ्यूजन नोटिस पर जवाब दिया था। 
 
नीरव मोदी 13,400 करोड़ के पीएनबी घोटाले में फरार आरोपी है। मामले की जांच अभी चल रही है, लेकिन फिलहाल नीरव मोदी की लोकेशन की लोकेशन स्पष्ट नहीं हुई है। सीबीआई ने इंटरपोल से नीरव मोदी और उसके बेल्जियम निवासी भाई निशाल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया था। मंगलवार को मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने नीरव मोदी के परिवार वालों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया।
 
भारतीय सरकार को इंटरपोल ने जानकारी दी है कि नीरव मोदी के पासपोर्ट पर 31 मार्च से कोई मूवमेंट नहीं हुई है। अगर वह सिंगापुर पासपोर्ट का इस्तेमाल करके घूम रहा है तो इसमें भारतीय सरकार कुछ नहीं कर सकती क्योंकि उसके भारतीय पासपोर्ट पर गैर-जमानती वारंट जारी है इसके लिए सिंगापुर सरकार पर दबाव बनाना होगा।
 
भारतीय हाई कमीशन के सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि पैसे से कुछ भी खरीदा जा सकता है इसीलिए नीरव मोदी अगर भारतीय पासपोर्ट का भी इस्तेमाल कर रहा हो तो कुछ कह नहीं सकते हैं। भारतीय हाई कमीशन के सूत्रों के अनसुार हम नहीं बता सकते कि वह कौन-सा पासपोर्ट इस्तेमाल कर रहा है। केवल यूके इमिग्रेशन ही इस बात की जानकारी दे सकती है क्योंकि उन्होंने ही नीरव मोदी को यूके में घुसने की अनुमति दी होगी। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख