Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उत्तर कोरिया की धमकी पर बोला अमेरिका, हम शांति चाहते हैं

हमें फॉलो करें उत्तर कोरिया की धमकी पर बोला अमेरिका, हम शांति चाहते हैं
, बुधवार, 1 जनवरी 2020 (13:52 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि उनका देश परमाणु मिसाइल परीक्षण बहाल करने की उत्तर कोरिया की धमकी से बेहद निराश है, लेकिन वह प्योंगयांग के साथ टकराव के बजाय शांति चाहता है।
 
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने ऐलान किया है कि प्योंगयांग अपने परमाणु और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों पर लगी रोक हटा रहा है। पोम्पिओ ने कहा कि अगर चेयरमैन किम राष्ट्रपति ट्रम्प से किए वादों से मुकर गए हैं तो यह बेहद निराशाजनक है।
 
शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने सीबीएस टेलीविजन से कहा कि हमने अपनी प्रतिबद्धताएं निभाई हैं। हम उम्मीद रखेंगे कि वे अपने वादों को निभाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने ऐसा नजरिया अपनाया है जिसमें हमने कूटनीतिक राह बनाने की कोशिश की। हम उम्मीद करते हैं कि उत्तर कोरिया पुन:विचार करेगा...हम शांति चाहते हैं न कि टकराव।
 
किम ने धमकी दी कि वे जल्द ही ‘नए सामरिक हथियार’ का प्रदर्शन करेगा। इसके तुरंत बाद फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में पोम्पिओ ने उत्तर कोरियाई नेता से पुनर्विचार करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि चेयरमैन किम सही फैसला करेंगे और वे संघर्ष एवं युद्ध की बजाय शांति तथा समृद्धि चुनेंगे।
 
पोम्पिओ ने कहा कि ऐसे परीक्षणों पर स्वत: लगाया प्रतिबंध पिछले दो वर्षों से प्योंगयांग और वाशिंगटन के बीच परमाणु कूटनीति का स्तंभ रहा है जिसके दौरान किम और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच तीन बैठकें हुई लेकिन कोई खास प्रगति नहीं हुई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chandrayaan-3 मिशन पर ISRO चीफ सिवन का बड़ा बयान, प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी