उत्तर कोरिया ने किया बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण

Webdunia
सोमवार, 29 मई 2017 (10:30 IST)
उत्तर कोरिया ने सोमवार को फिर से एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। अमेरिका ने इसकी पुष्टि की है। अमेरिकी प्रशांत कमान ने कहा कि प्योंगयांग की ओर से कम दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया गया है। यह मिसाइल छह मिनट तक हवा में रहने के बाद जापान सागर में गिरी। अमेरिका ने कहा कि इस परीक्षण को लेकर विस्तृत आकलन किया जा रहा है।
 
हाल के महीनों में उत्तर कोरिया ने कई परीक्षण किए हैं जिससे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव काफी बढ़ा हुआ है। यह ताजा परीक्षण उस वक्त किया गया है जब अमेरिका ने उत्तर कोरिया को लेकर सख्त रुख अपनाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते शुक्रवार को कहा था कि उत्तर कोरिया की 'बड़ी समस्या' को 'हल कर लिया जाएगा।'
 
ट्रंप ने जी-7 शिखर बैठक में जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ मुलाकात के दौरान यह टिप्पणी की। आबे ने आज के परीक्षण की निंदा की और कहा कि अमेरिका के साथ मिलकर 'ठोस कार्रवाई' की जाएगी।
 
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'हम उत्तर कोरिया की ओर से निरंतर की जा रही उकसावे की कार्रवाई को सहन नहीं करेंगे।' वॉशिंगटन में अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप को इस परीक्षण के बारे में जानकारी दी गई है।
 
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए-इन ने इस परीक्षण के बाद की स्थिति का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है।
 
उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइल परीक्षण किए जाने और छठे परमाणु परीक्षण की तैयारी को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र द्वारा कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। यही नहीं, ट्रंप प्रशासन ने चेतावनी दी थी कि सैन्य दखल भी एक विकल्प है।
 
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टॉफ ने कहा कि आज की मिसाइल की मारक क्षमता करीब 450 किलोमीटर है। जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा ने कहा कि लगता है कि यह मिसाइल जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) वाले जलक्षेत्र में गिरी है।
 
अमेरिका ने आज उत्तर कोरिया की ओर से बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह अपने साझेदारों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

हरदा में क्षत्रिय हॉस्टल में पुलिस के लाठीचार्ज मामले ने पकड़ा तूल, सीएम ने तलब की पूरी रिपोर्ट

Monsoon Session : 21 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, 8 नए विधेयक पेश करने की तैयारी में सरकार

स्पेन के मैड्रिड में इंवेस्ट इन मध्यप्रदेश बिजनेस फोरम में निवेशकों से बोले CM, MP में आपको मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

अगला लेख