उत्तर कोरिया ने फिर किया परमाणु परीक्षण

Webdunia
शुक्रवार, 9 सितम्बर 2016 (08:14 IST)
सोल। उत्तर कोरिया में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप जिस क्षेत्र में आया है वह परमाणु परीक्षण स्थल के समीप स्थित है। दक्षिण कोरिया ने आशंका जाहिर की थी कि उत्तर कोरिया ने एक और परमाणु परीक्षण किया है और इसी वजह से यह झटके महसूस किए जा रहे हैं। बाद में उत्तर कोरिया ने भी इसकी पुष्टि कर दी। 
 
सोल। दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया ने शायद शुक्रवार को अपना 5वां परमाणु परीक्षण किया है।
 
दक्षिण कोरिया के प्राधिकारियों की यह टिप्पणी उत्तर कोरिया के प्युंगईरी परमाणु परीक्षण स्थल पर 5.3 तीव्रता के भूकंप का पता चलने के बाद आई है। उत्तर कोरिया शुक्रवार को अपना स्थापना दिवस भी मना रहा है। देश की स्थापना वर्ष 1948 में हुई थी।
 
योनहैप समाचार एजेंसी के अनुसार सोल की मौसम एजेंसी ने यह भी कहा कि अमेरिका और यूरोप सहित दुनियाभर में भूकंप की जांच करने वालों ने जिस भूकंप का पता लगाया है, वह संभवत: उत्तर कोरिया का 5वां परमाणु परीक्षण था।
 
एजेंसी के अनुसार दक्षिण कोरिया की मौसम एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर कोरिया में 5.0 तीव्रता का कृत्रिम भूकंप आया, जो संभवत: परमाणु परीक्षण था। एक अन्य अज्ञात अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि इस बात की अधिक संभावना है कि जगह और भूकंप की तीव्रता को देखते हुए यह परमाणु परीक्षण लगता है। सोल की सेना ने यह भी कहा कि वह भूकंप की प्रकृति का विश्लेषण कर रही है।
 
उत्तर कोरिया ने अपना पहला परमाणु परीक्षण वर्ष 2006 में किया था जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र उस पर 5 बार प्रतिबंध लगा चुका है। विश्व निकाय के प्रतिबंधों की अवज्ञा करते हुए उत्तर कोरिया ने इस साल कई मिसाइल परीक्षण भी किए हैं।
 
उत्तर कोरिया ने सोमवार को उस समय 3 बैलिस्टिक मिसाइलों का भी परीक्षण किया, जब विश्व शक्ति माने जाने वाले देशों के नेता जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए चीन में एकत्र हुए थे।
 
बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने बिलकुल सही बताया जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चेताया था कि इन परीक्षणों से दबाव बढ़ेगा। जापान की मौसम एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि भूगर्भीय आंकड़ा असामान्य है और वह उसका विश्लेषण कर रहा है।
 
सरकारी प्रसारक एनएचके के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि जिस तरह की तरंगें उठीं, वह सामान्य भूकंप की तरंगों से अलग हैं। उत्तर कोरिया के प्रमुख सहयोगी चीन के लिए यह परमाणु परीक्षण एक अन्य झटका है। साथ ही इससे उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर 6 देशों की वार्ता बहाल होने की संभावना भी धूमिल हो गई है।
 
वर्ष 2013 में किए गए परमाणु परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया ने एक प्लूटोनियम रिएक्टर फिर से चालू कर लिया था। उत्तर कोरिया ने योंगबयोन परिसर में स्थित यह रिएक्टर वर्ष 2007 में निरस्त्रीकरण के लिए सहायता समझौते के तहत बंद कर दिया था। (भाषा)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

इमरान खान को बड़ा झटका, PTI के सांसदों समेत 166 नेताओं को कोर्ट ने सुनाई सजा

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, भारत निर्वाचन आयोग ने क्या कहा

'रमी गेम' विवाद के बाद फडणवीस सरकार का बड़ा एक्‍शन, मंत्री माणिकराव कोकाटे से छीना कृषि विभाग

Malegaon blast case : मोहन भागवत को लेकर मालेगांव ब्लास्ट केस के तत्कालीन ATS अधिकारी महबूब मुजावर का बड़ा खुलासा

2020 से अब तक कितने विदेशियों को जारी किए ई-वीजा, सरकार ने संसद में दिया यह जवाब

अगला लेख