अमेरिका ओवल कार्यालय में रिएलिटी टीवी नहीं ला सकता: ओबामा

Webdunia
मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (10:33 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी वोटरों से आठ नवंबर के आम चुनाव में हिलेरी क्लिंटन को बड़ी जीत और डोनाल्ड ट्रंप को करारी हार दिलाने की अपील करते हुए कहा है कि देश ओवल कार्यालय में एक रिएलिटी टीवी नहीं ला सकता।
 
ओबामा ने कैलिफोर्निया में एक स्वागत समारोह के दौरान कहा कि राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन शानदार राष्ट्रपति बनने के लिहाज से ट्रंप की तुलना में बेहद पढ़ी लिखी, अच्छी तरह तैयार, सही समझ वाली, कामकाज के आदर्शों का पालन करने वाली हैं।
 
उन्होंने कहा, 'और फिर एक अन्य व्यक्ति (ट्रंप) हैं। मैं इस बात के विस्तार में नहीं जाने वाला कि यह व्यक्ति इस पद के लिए क्यों उपयुक्त नहीं है, क्योंकि हर बार जब वह बात करते हैं, आपको इस चीज का और भी सबूत मिल जाता है कि यह वह व्यक्ति नहीं है, जिसे हम अमेरिका का राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं।'
 
उन्होंने कहा कि इस बार प्रथम महिला मिशेल भी प्रचार कर रही हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह चुनाव देश के लिए अहम चुनाव है।
 
ओबामा ने कहा, 'मेरी तरह वह भी समझती हैं कि इस चुनाव में कुछ और भी अधिक मूलभूत मूल्य दांव पर हैं। इसका संबंध सभ्यता के हमारे मूल मानकों से जुड़ा है- कि हम लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं।
 
ओबामा ने पूछा कि क्या हम एक अलग मत के लोगों के साथ अमेरिका के अंश जैसा बर्ताव करते हैं या हम उनपर विदेशी होने का तमगा लगा देते हैं..कि यह वास्तविक अमेरिकी नहीं है। क्या हम अपने नियमों को लागू करते समय अलग-अलग मानक तय करते हैं? क्या हम महिलाओं को हर चीज कर सकने में सक्षम..समान और पूर्ण नागरिक मानते हैं या हम हम उन्हें मजाक या हमारी वासना या हमारी अपनी संतुष्टि की चीजों के रूप में देखते हैं?
 
उन्होंने कहा, 'क्या हम संविधान को एक मूलभूत चीज के रूप में देखते हैं, जिसे कायम रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है, या फिर हम सोचते हैं कि इसमें से हम वे चीजें चुन सकते हैं, जो हमारी अनुकूलता के अनुरूप सुविधाजनक हैं।
 
उन्होंने कहा कि क्या हम सोचते हैं कि सरकार गंभीर होती है, जिसके तहत हमारी यह प्रतिबद्धता होती है कि हम देश को उस स्थिति से बेहतर बनाकर छोड़ें, जिसमें वह हमें मिला था।
 
ओबामा ने सवाल उठाया, 'या फिर हम सोचते हैं कि यह एक व्यवसायिक तौर पर सूचना देने वाला या रिएलिटी टीवी चैनल है और हम सच के प्रति बिना कोई निष्ठा रखे कुछ भी कह सकते हैं और कुछ भी कर सकते हैं। बस कुछ भी मुद्दा उठा लो ताकि एक बिंदु पर हर चीज पर तनातनी हो जाए, क्षकस कोई भी मजबूत आधार नहीं होता क्योंकि आप कुछ भी कह सकते हैं और कुछ भी कर सकते हैं।'
 
उन्होंने कहा कि मेरा और मिशेल का निष्कर्ष यह है कि हम इसे ओवल कार्यालय में नहीं ला सकते। क्योंकि हमारे बच्चे हमें देखते हैं। वर्ष 2008 में राष्ट्रपति पद की दौड़ में मैंने कहा था कि मैं एक त्रुटिहीन आदमी नहीं हूं और मैं एक त्रुटिहीन राष्ट्रपति भी नहीं बनूंगा लेकिन मैं इस बात पर गंभीरता से गौर करता हूं कि इस काम में हमारे बच्चे ध्यान दे रहे हैं, पूरा विश्व ध्यान दे रहा है। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

सपने टूटे, भविष्य पर संकट, अमेरिका से लौटे अवैध प्रवासियों की दर्दनाक कहानी

Mahakumbh 2025 : आचमन तो छोड़िए, नहाने योग्य भी नहीं संगम का पानी, CPCB की रिपोर्ट से मचा हड़कंप

EPFO बना रहा है रिजर्व फंड, जानिए एम्प्लॉइज को क्या होगा फायदा

मृत्यु कुंभ में बदला महाकुंभ, बिना पोस्टमार्टम शवों को बंगाल भेजा, ममता बनर्जी ने CM योगी पर लगाए आरोप

अयोध्या में भगदड़ मचाने की साजिश, राम मंदिर दर्शन मार्ग पर गिराया ड्रोन

सभी देखें

नवीनतम

तो क्या थी भगदड़ की वजह? RPF की जांच रिपोर्ट को रेल मंत्रालय ने बताया भ्रामक

J&K : क्या खत्म हो गया राजौरी के बड्डल के 300 से ज्यादा परिवारों के लिए दुःस्वप्न, खुल गया रहस्यमयी बीमारी का राज

LIVE: PM मोदी की ऋषि सुनक से मुलाकात, बताया भारत का सबसे अच्छा मित्र

GIS: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट‌ से पहले निवेशकों के लिए मोहन सरकार का बड़ा फैसला

ममता द्वारा महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहे जाने पर एमपी सीएम यादव ने साधा निशाना

अगला लेख