सेक्स करते हुए मौत, ऑपरेशन से अलग करना पड़ा

Webdunia
एक चीनी वीडियो शेयरिंग वेबसाइट 'मियाओपाई' ने एक ऐसा वीडियो पहली बार दिखाया जिसमें एक अस्पताल के कर्मचारी 'एक अधेड़ व्यक्ति को स्ट्रेचर पर ले जा रहे हैं और उसके साथ एक वेश्या भी चिपकी हुई है। जिस स्ट्रेचर पर दोनों को ले जाया जा रहा है, उनके उपर एक कम्बल डाल दिया गया है।
 
लेकिन, कम्बल के अंदर से महिला हाथ-पैर चलाती प्रतीत हो रही है। दोनों को इसलिए अस्पताल लाया गया है ताकि दोनों को सर्जरी के जरिए अलग किया जा सके। डॉक्टरों का कहना है कि सेक्स के दौरान दोनों व्यक्ति चिपक जाते हैं और इस दुर्लभ स्थिति को 'पीनिस कैप्टिवस' कहा जाता है।  
 
मेलऑनलाइन के लिए जैक पोल्डन लिखते हैं कि हाल ही में एक विचलित कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला का शरीर एक अधेड़ के शरीर से जकड़ा हुआ है। कहा जा रहा है कि कथित तौर पर इस अधेड़ की मौत सेक्स करते हुई।
 
 
आखिर क्यों चिपके रह गए दोनों...  अगले पेज पर....
 
 

इस आशय का सबसे पहले वीडियो चीनी वीडियो शेयरिंग वेबसाइट 'मियाओपाई' पर सबसे पहले देखे गए और बाद में इन्हें 'लाइवलीक' के यूजर्स ने देखा। समझा जाता है कि यह घटना चीन में हुई है लेकिन इसके सही स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
 
समझा जाता है कि दोनों को इसलिए अस्पताल ले जाया गया ताकि ऑपरेशन कर मृत व्यक्ति के शरीर को अलग किया जा सके। ब्रिटेन के डॉक्टर जॉन डीन का कहना है कि ऐसा एकाएक कार्डियोवस्क्युलर अटैक के कारण होता है। इस हालत में स्त्री की योनि की मांसपेशियां असामान्य रूप से सिकुड़ जाती हैं। जब स्त्री चरम सुख का अनुभव करती है तो उसका पेल्विक फ्लोर एक लयबद्ध तरीके से सिकुड़ता है और जब कभी योनि में लिंग बहुत गहरे तक धंस जाता है और वहीं फंसा रह जाता है। 
 
लेकिन, सामान्य मामलों में ऐसा होता है कि योनि की मांसपेशियां जब शिथिल हो जाती हैं तो लिंग से रक्त प्रवाह तेज हो जाता है और तब पुरुष अपना लिंग आसानी से बाहर निकाल लेता है। ऐसे लोगों को अलग करने का एक तरीका यह होता है कि महिला को एक इंजेक्शन लगाया जाता है जिससे महिला का गर्भाशय चौडा हो जाता है। लेकिन यह वीडियो चीन में वायरल हुआ है इसलिए लोगों को शक है कि यह बनाया हुआ भी हो सकता है।  (वीडियो फोटो सौजन्य : यूट्‍यूब)

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

4 आदतें जो आपको 100 साल तक जिंदा रख सकती हैं

उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने तीर्थ स्थलों के प्रबंधन के लिए परिषद के गठन को मंजूरी दी

मथुरा में पकड़े गए 90 बांग्लादेशी नागरिक, 10 साल से रह रहे थे

असदुद्दीन ओवैसी बोले, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दो, लेकिन...