पाकिस्तान का सपना हुआ सच, चीन के लिए ग्वादर बंदरगाह चालू

Webdunia
सोमवार, 14 नवंबर 2016 (08:14 IST)
ग्वादर। पाकिस्तान के अशांत ब्लूचिस्तान प्रांत में स्थित ग्वादर बंदरगाह से रविवार को चीन के दो मालवाहक वाणिज्यिक जलपोत कंटेनरों को लेकर बांग्लादेश, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और यूरोपीय संघ के लिये रवाना हुए।

ग्वादर बंदरगाह रणनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है और 46 अरब डालर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) के तहत इसका उन्नयन किया गया है। पोर्ट खुलने से दूरी 5 हजार किमी तक कम हुई।
 
उल्लेखनीय है कि कल ही बलुचिस्तान में एक सूफी दरगाह पर आईएसआईएस के आत्मघाती दस्ते के हमले में 52 लोगों की जान चली गई और 100 से अधिक घायल हो गए।
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दक्षिण पश्चिम ब्लूचिस्तान स्थित इस शहर से संचालन गतिविधियों की शुरआत का उद्घाटन किया। सेना प्रमुख लैफ्टिनेंट जनरल राहील शरीफ सहित अनेक गणमान्य लोग इस मौके पर उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक सपना सच हुआ है।
 
शरीफ ने चीन के मालवाहक पोत की रवानगी के मौके पर इसे पाकिस्तान और समूचे क्षेत्र के इतिहास में महत्वपूर्ण दिन बताया। उन्होंने कहा कि यह बंदरगाह न केवल चीन, दक्षिण एशिया और मध्य एशिया के लिये प्रमुख व्यापार बिंदु होगा बल्कि इस क्षेत्र के निवेशकों के लिये अवसर भी पेश करता है और उन्हें एक साथ जोड़ता भी है।
शरीफ ने कहा, ' सीपीईसी और इसके तहत आने वाली सभी परियोजनायें समय पर पूरी हों इसके लिये हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।' 
 
उन्नत किये गये ग्वादर बंदरगाह से संचालन शुरू होने के साथ ही अरबों डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना का पहला चरण शुरू हो गया। इसके तहत पश्चिम चीन को पाकिस्तान से होते हुये अरब सागर से जोड़ा जाना है। 46 अरब डालर के निवेश से बनने वाली सीपीईसी परियोजना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरेगी। इसको लेकर भारत में चिंता है। (भाषा)
Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

live : 58 सीटों पर मतदान, पहले 2 घंटे में 10.52 फीसदी वोटिंग

सुदर्शन पटनायक ने आम से बनाई कलाकृति, मतदाताओं को किया जागरूक

दिल्ली में वोटिंग का उत्साह, राष्‍ट्रपति मुर्मू समेत कई दिग्गजों ने किया मतदान

पोप ने 15 साल के लड़के को माना संत, कैंसर से हुई थी मौत, जानें क्‍या है मामला

anantnag loksabha election : अनंतनाग में मतदान, क्यों भड़कीं PDP नेता महबूबा मुफ्ती?

अगला लेख