पाकिस्तान का सपना हुआ सच, चीन के लिए ग्वादर बंदरगाह चालू

Webdunia
सोमवार, 14 नवंबर 2016 (08:14 IST)
ग्वादर। पाकिस्तान के अशांत ब्लूचिस्तान प्रांत में स्थित ग्वादर बंदरगाह से रविवार को चीन के दो मालवाहक वाणिज्यिक जलपोत कंटेनरों को लेकर बांग्लादेश, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और यूरोपीय संघ के लिये रवाना हुए।

ग्वादर बंदरगाह रणनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है और 46 अरब डालर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) के तहत इसका उन्नयन किया गया है। पोर्ट खुलने से दूरी 5 हजार किमी तक कम हुई।
 
उल्लेखनीय है कि कल ही बलुचिस्तान में एक सूफी दरगाह पर आईएसआईएस के आत्मघाती दस्ते के हमले में 52 लोगों की जान चली गई और 100 से अधिक घायल हो गए।
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दक्षिण पश्चिम ब्लूचिस्तान स्थित इस शहर से संचालन गतिविधियों की शुरआत का उद्घाटन किया। सेना प्रमुख लैफ्टिनेंट जनरल राहील शरीफ सहित अनेक गणमान्य लोग इस मौके पर उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक सपना सच हुआ है।
 
शरीफ ने चीन के मालवाहक पोत की रवानगी के मौके पर इसे पाकिस्तान और समूचे क्षेत्र के इतिहास में महत्वपूर्ण दिन बताया। उन्होंने कहा कि यह बंदरगाह न केवल चीन, दक्षिण एशिया और मध्य एशिया के लिये प्रमुख व्यापार बिंदु होगा बल्कि इस क्षेत्र के निवेशकों के लिये अवसर भी पेश करता है और उन्हें एक साथ जोड़ता भी है।
शरीफ ने कहा, ' सीपीईसी और इसके तहत आने वाली सभी परियोजनायें समय पर पूरी हों इसके लिये हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।' 
 
उन्नत किये गये ग्वादर बंदरगाह से संचालन शुरू होने के साथ ही अरबों डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना का पहला चरण शुरू हो गया। इसके तहत पश्चिम चीन को पाकिस्तान से होते हुये अरब सागर से जोड़ा जाना है। 46 अरब डालर के निवेश से बनने वाली सीपीईसी परियोजना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरेगी। इसको लेकर भारत में चिंता है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

India-Pakistan War : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच व्हाइट हाउस का बयान, दोनों देशों से क्या चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बोले- युद्ध के अलावा विकल्प नहीं, लोकेशन जानने के लिए हुआ ड्रोन हमला

26 से ज्यादा शहरों पर पाकिस्तान के ड्रोन हमले, फिरोजपुर में परिवार हुआ घायल, भारत का मुंहतोड़ जवाब, 15 मई तक 32 एयरपोर्ट बंद

India-Pakistan War : पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच WFH शुरू, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस ने दी सलाह

India-Pakistan War : पंजाब के फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन हमले में परिवार घायल

अगला लेख