Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत का मोस्टवांटेड बना पाकिस्तान का 'साहब'

हमें फॉलो करें भारत का मोस्टवांटेड बना पाकिस्तान का 'साहब'
इस्लामाबाद , बुधवार, 17 जनवरी 2018 (15:23 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कहा है कि जमात उद दावा के प्रमुख और मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद के खिलाफ देश में कोई मामला नहीं है।
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में हाफिज सईद को न केवल निर्दोष बताया कि बल्कि उन्हें काफी इज्जत भी बख्शी। उन्होंने कहा कि हाफिज सईद साहब के खिलाफ पाकिस्तान में कोई मामला नहीं है और इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है।
 
अब्बासी ने हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई करने की बाबत पूछे गए सवाल पर कहा कि कार्रवाई उस व्यक्ति पर की जा सकती है, जिसके खिलाफ कोई मामला दर्ज हो।
 
प्रधानमंत्री अब्बासी ने पाकिस्तान के विदेशमंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ के उकसावे वाले बयान को लेकर पूछे गए प्रश्न पर भारत के साथ युद्ध की आशंका से इंकार किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा कहता आया है कि भारत के साथ बातचीत के द्वार सदैव खुले हैं।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद दोनों देशों के बीच आई खटास के बारे में पूछे जाने पर अब्बासी ने कहा कि अमेरिकी सेना के साथ बातचीत अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि जब आपकी संप्रभुता को चुनौती मिलती है तो आप पूरे विश्व से युद्ध करने को तैयार हो जाते हैं।
 
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नववर्ष के मौके पर कहा था कि पाकिस्तान को अरबों डॉलर की मदद दी गई और वह आतंकवाद पर कार्रवाई करने को लेकर हमारे पूर्व शासकों को मूर्ख बनाता रहा। अमेरिकी प्रशासन के दबाव के बाद पाकिस्तान ने हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा समेत 72 आतंकवादी संगठनों को काली सूची में डाल दिया था।
 
पाक को अमेरिकी सहायता में कटौती किए जाने के अमेरिकी प्रशासन की चेतावनियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए अब्बासी ने कहा हमारी सेनाएं जब आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई हैं तब अमेरिका की ओर से इस तरह के बयान चिंतित करने वाले हैं। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन का कुतुबमीनार से भी ऊंचा एयर प्यूरीफायर