अखबार ने आरोप लगाया है कि जान-बूझकर धुआं भेज रहा भारत। पंजाब प्रांत के अखबार डेली पाकिस्तान ने लिखा है कि भारत ने जहरीला धुआं जान-बूझकर पाकिस्तान की तरफ धकेल दिया है। अपने दावे की सत्यता के लिए उन्होंने नासा की ओर से जारी एक फोटो का इस्तेमाल किया गया है।