दिल्ली का स्मॉग पहुंचा लाहौर, पाकिस्तान ने भारत पर लगाया आरोप...

Webdunia
सोमवार, 7 नवंबर 2016 (16:06 IST)
इन दिनों पाकिस्तान अपने यहां होने वाली हर बात पर भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है। पाकिस्तानी अखबारों में छपी खबरों के अनुसार दिल्ली की धुन्ध अब लाहौर तक पहुंच गई है। पाक मीडिया ने इसका आरोप भारत पर लगाते हुए लिखा है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कई शहरों में तीन-चार दिन से घनी धुंध या स्मॉग है। लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसके लिए पाकिस्तानी मीडिया ने भारतीयों द्वारा मनाई जा रही दिवाली को भी जिम्मेदार ठहराया है। 
अखबार में लिखा है कि पहले माना जा रहा था कि यह स्मॉग व्हीकल से निकलने वाले धुएं से हो रहा है, लेकिन हकीकत में यह भारत के खेतों में जलाए जा रहे कचरे की वजह से हो रहा है।

अखबार ने आरोप लगाया है कि जान-बूझकर धुआं भेज रहा भारत। पंजाब प्रांत के अखबार डेली पाकिस्तान ने लिखा है कि भारत ने जहरीला धुआं जान-बूझकर पाकिस्तान की तरफ धकेल दिया है। अपने दावे की सत्यता के लिए उन्होंने नासा की ओर से जारी एक फोटो का इस्तेमाल किया गया है।

उन्होंने यह भी लिखा है कि एक्सपर्ट्स पहले भी आशंका जता चुके थे कि भारत में पंजाब के किसान खेत में कचरा जलाते रहे हैं, जिससे धुआं पाकिस्तान आता है। यही नहीं पाकिस्तान में भारत में दीपावली पर चलाए गए पटाखों को भी प्रदूषण की वजह बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पहले माना जा रहा था कि पाकिस्तान में ही व्हीकल निकलने वाले धुएं से स्मॉग हो रहा है, लेकिन हकीकत में यह भारत से आ रहा है।

यह भी पढ़ें :  #सावधान! मास्क भी नहीं बचा पाएँगे वायु प्रदूषण से 
 
डेली पाकिस्तान की खबर में यह भी आरोप लगाया गया है कि भारत में हर साल गेहूं की फसल लगाने से पहले किसान खेत में 30 करोड़ क्विंटल कचरा जलाते हैं।

यह भी पढ़ें : कैसे बचें इस जानलेवा स्मॉग से, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर...
 
Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

NCW के सामने पेश नहीं हुए बिभव कुमार, स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का मामला

कांग्रेस से बोले पीएम मोदी, बुंदेलखंड की धरती पर आकर देखों वीरता क्या होती है?

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से शिकायत में क्या कहा है? बताया किसने मारे थप्पड़ और लात-घूंसे

वायरल हुआ 13 मई का केजरीवाल हाउस का वीडियो, क्या बोलीं स्वाति मालीवाल?

कोवैक्सीन पर उठ रहे सवाल पर BHU के साइंटिस्ट प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे के जवाब

अगला लेख