पाकिस्‍तान को दान में नहीं मिल रही वैक्‍सीन, अब वो क्‍या करेगा?

Webdunia
शुक्रवार, 26 मार्च 2021 (16:11 IST)
कोरोनावायरस से पाकिस्‍तन बुरी तरह बेहाल है, हालत यह है कि अब लोगों को लगाने के लिए उसके पास वैक्‍सीन ही नहीं है। अब तक उसे दान में वैक्‍सीन मिलती रही, लेकिन अब दान मिलना भी बंद हो गया है, ऐसे में वो एक बार फि‍र से चीन के दर पर लौट गया है।

अब पाकिस्तान चीन से 70 लाख वैक्सीन के डोज खरीदेगा। देश के एक शीर्ष मंत्री ने इसकी जानकारी दी है। इमरान खान की सरकार दान में मिली वैक्सीन के जरिए वैक्सीनेशन अभियान चला रही है। लेकिन अब इसे दान में मिलने वाली वैक्सीन की सप्लाई रुक गई है। इस कारण सरकार ने वैक्सीन खरीदने का फैसला लिया है।

इससे पहले, पाकिस्तान ने कहा था कि इसने कोरोना वैक्सीन खरीदने की कोई योजना नहीं बनाई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसने कोविड-19 से हर्ड इम्युनिटी और चीन जैसे मुल्कों से मिली दान की वैक्सीन के जरिए निपटने की योजना बनाई है। हर्ड इम्युनिटी तब होती है, जब आमतौर पर 70 से 90 फीसदी लोग किसी संक्रामक बीमारी की चपेट में आने के बाद इम्युन हो जाते हैं।

योजना मंत्री असद उमर ने कहा कि वैक्सीन की पहली खेप इस महीने के आखिर तक पाकिस्तान पहुंच जाएगी। उमर नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (NOC) के मुखिया भी हैं। उन्होंने कहा, हम चीन से सिनोफार्म और कैनसीनो वैक्सीन को खरीदने वाले हैं। 10 लाख सिनोफार्म वैक्सीन डोज समेत वैक्सीन के दो बैच इस महीने के अंत तक देश में आएंगे।

असद उमर ने कहा, सरकार अधिक संख्या में लोगों को वैक्सीनेशन में शामिल करना चाहती है। इसमें 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को अगले महीने से वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। इससे पहले, केवल हेल्थकेयर वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख