पाकिस्तान से आ रही चिड़ियाओं ने की सैकड़ों एकड़ में उगी फसल बर्बाद

Webdunia
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (17:04 IST)
जयपुर। राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से आ रही चिड़ियाओं के कारण खेतों में खड़ी सैकड़ों एकड़ क्षेत्र में खड़ी फसल नष्ट हो गई है। श्रीगंगानगर जिले में पाकिस्तान की ओर से भारी तादाद में आईं इन चिड़ियाओं के कारण बीते एक सप्ताह में जिले के अकेले घडसाना तहसील में ही खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है और वहां के काश्तकार बेबसी से इस नुकसान को देखने को मजबूर है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर करतार सिंह पुनिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मिट्टी के रंग की ये चिड़ियाएं गत एक सप्ताह से ही नजर आ रही हैं। बताया जाता है कि यह चिड़ियाएं पाकिस्तान से आ रही हैं और संभवत: इन चिड़ियाओं को प्रशिक्षित करके भारत की ओर भेजा गया है। पाकिस्तान की ओर से आ रही इन चिड़ियाओं के कारण श्रीगंगानगर जिले में सैकड़ों एकड़ फसल को नुकसान हुआ है।
 
जिले में चिड़ियाओं के प्रकोप से बुरी तरह प्रभावित घडसाना के उपखंडाधिकारी शिवराम वर्मा ने बताया कि जिले में गत रविवार से ही इन चिड़ियाओं को देखा गया है। उन्होंने बताया कि चिड़ियाओं द्वारा खेतों में खड़ी फसलों के नुकसान पहुंचाने के समाचारों के बाद उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण किया। 
 
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान एकसाथ 150 से 200 की तादाद में चिड़ियाओं को झुंड के रूप में देखा गया, जो खेतों में खड़ी फसलों को चट कर चुकी थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय काश्तकारों के अनुसार पाकिस्तान की ओर से आ रही इन चिड़ियाओं की तादाद काफी है तथा येचिड़ियाएं सुबह, शाम और रात को ज्यादा प्रभावी रहती हैं। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

शहरी गैस कंपनियों पर कसा शिकंजा, एक समान रेट पर मिलेगी पाइपलाइन से रसोई गैस

उत्तराखंड का निवेश उत्सव एक्स पर पहले नंबर हुआ ट्रेंड, सोशल मीडिया यूसर्ज ने CM धामी को बताया कुशल प्रशासक

रांची को मिलेगी विकास की सौगात, हेमंत सोरेन ने दी दो फ्लाईओवर और सड़क को मंजूरी

जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने में सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान को लेकर क्या बोले उमर अब्दुल्ला

अगला लेख