Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

31 मार्च तक देश छोड़ें अफगान ना‍गरिक, पाकिस्तान का सख्त निर्देश

Advertiesment
हमें फॉलो करें 31 मार्च तक देश छोड़ें अफगान ना‍गरिक, पाकिस्तान का सख्त निर्देश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

इस्लामाबाद , शनिवार, 8 मार्च 2025 (12:00 IST)
Pakistans instructs Afghan citizens: पाकिस्तान (Pakistan) सरकार ने सभी अवैध विदेशियों को उनके देश वापस भेजने की योजना के तहत अफगान (Afghan) नागरिकता कार्ड (ACC) धारकों के लिए स्वेच्छा से पाकिस्तान से जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की है। एक आधिकारिक दस्तावेज में यह जानकारी दी गई।ALSO READ: विदेश मंत्री जयशंकर की पाकिस्तान को खरी-खरी, खाली करना होगा PoK, जानिए‍ कितना हिस्सा है पाकिस्तान के पास
 
एसीसी धारकों को अफगानिस्तान वापस भेजा जाएगा : मीडिया में शुक्रवार रात कथित रूप से लीक हुए इस दस्तावेज में संकेत दिया गया है कि इस्लामाबाद और रावलपिंडी में रह रहे एसीसी धारकों को अफगानिस्तान वापस भेजा जाएगा। यह अफगान प्रवासियों के लिए बहु-चरणीय पुनर्वास योजना का हिस्सा होगा।ALSO READ: 2024 में पाकिस्तान में 1099 आतंकी हमले, दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आतंकवाद प्रभावित देश बना
 
आतंकवाद के मुद्दे पर इस्लामाबाद और काबुल के बीच बिगड़ते संबंधों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है और इसका असर उन आठ लाख से अधिक अफगान शरणार्थियों पर पड़ सकता है, जिनके पास एसीसी होने से वे दस्तावेज वाले शरणार्थियों की श्रेणी में शामिल हैं। जबकि सैकड़ों और हजारों लोग बिना दस्तावेज के यहां शरण लिए हुए हैं। इसमें कहा गया है कि अवैध विदेशी प्रत्यावर्तन कार्यक्रम (आईएफआरपी) को एक नवंबर 2023 से लागू किया गया है।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)ALSO READ: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विस्फोट, 5 लोगों की मौत, मोटरसाइकल में लगी थी IED
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला सशक्तिकरणः विकसित राष्ट्र के विकास का आधार स्तम्भ