पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस बंद करने पर विचार

Webdunia
शुक्रवार, 19 मई 2017 (20:34 IST)
इस्लामाबाद। घाटे में चल रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के लिए पाकिस्तान सरकार ने सभी दलों से पार्टी लाइन से हटकर इसे ‘दिवालिया’ घोषित कर बंद करने की अपील की है क्योंकि एयरलाइन में अनुशासन, शीर्ष गुणवत्ता प्रबंधन, नैतिक और पेशवर अधिकारियों का अकाल है।
 
कल संसद की विशेष समिति के समक्ष यह प्रस्ताव प्रधानमंत्री के विमानन सलाहकार सरदार मेहताब अब्बासी ने रखा। इस समिति का गठन पीआईए के एक विमान में लंदन में नशीली दवाएं पाए जाने के बाद उसके प्रदर्शन के आकलन के लिए किया गया है।
 
डॉन अखबार ने अब्बासी के हवाले से लिखा है, संसदीय समिति की ओर से की गई ऐसी सिफारिश (बंद करने की सिफारिश) से सरकार को इस मुश्किल फैसले को लेने में मदद मिलेगी नहीं तो वह ऐसा करने में हिचकेगी।
 
समिति ने पीआईए के संपूर्ण सुधार पर अपनी सिफारिशों की स्थिति पर विचार-विमर्श करने के लिए बैठक की और पिछले एक महीने में घटी उन घटनाओं पर विचार किया, जिनसे देश और एयरलाइन दोनों की साख पर बट्टा लगा है।
 
अब्बासी ने समिति के सामने तीन विकल्प रखे हैं- पहला कि यह जैसे चल रही है उसे वैसा ही घाटे में चलने दें, दूसरा इसे दिवालिया घोषित कर बंद कर दें या तीसरा इसका पुनर्गठन करें।
 
उन्होंने कहा, हम पीआईए को पुनगर्ठित करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यह एक दुष्कर काम है। अब्बासी ने कहा कि पीआईए में अनुशासन, शीर्ष गुणवत्ता प्रबंधन, नैतिक और पेशेवर अधिकारियों और ‘अपनत्व’ का अभाव है। 
 
समिति के चेयरमैन मुशाहिदुल्लाह खान ने कहा कि समिति पीआईए को बंद करने के पक्ष में नहीं है। खान पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) से संबद्ध हैं।
 
उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि शीर्ष स्तर पर कुछ अच्छे अधिकारी पीआईए के खोए हुए वैभव को वापस ला सकते हैं। हालांकि शीर्ष गुणवत्ता के अधिकारी पीआईए में और काम नहीं करना चाहते हैं। समिति के सदस्य इस बात पर सहमत हैं कि सदन से मंजूर उसकी सिफारिशें पीआईए का कायाकल्प करने में मदद कर सकती हैं। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Delhi Assembly Election 2025 : आयकर छूट का दांव दिल्ली चुनाव में कितना आएगा काम, बजट में बिहार को तवज्जो

बुरे फंसे बागेश्वर बाबा, धीरेन्द्र शास्त्री को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का तगड़ा जवाब

Budget 2025 : मोदी सरकार के बजट पर क्या बोले राहुल गांधी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल

जयराम रमेश ने बताया, कैसे पटरी से उतर गया निर्मला सीतारमण का बजट?

कभी घरों में बर्तन मांजती थीं दुलारी देवी जिनकी बनाई साड़ी पहनकर निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए उनकी प्रेरक कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Amrit Udyan : आम जनता के लिए आज से खुलेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान

Union Budget 2025 : बजट में आयकरदाताओं को राहत पर जयराम रमेश ने दिया यह बयान...

यमुना विवाद पर हरियाणा के CM सैनी ने साधा केजरीवाल पर निशाना, बोले- अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए झूठ फैला रहे

Delhi Election : चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, 8 विधायक BJP में शामिल

AAP चला रही है घुसपैठियों को पनाह और घोटाले की सरकार : अमित शाह

अगला लेख