Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेरे 15-16 सांसद बिक गए, मैं विपक्ष में बैठने को तैयार... बोले बेबस इमरान खान

हमें फॉलो करें मेरे 15-16 सांसद बिक गए, मैं विपक्ष में बैठने को तैयार... बोले बेबस इमरान खान
, गुरुवार, 4 मार्च 2021 (23:55 IST)
इस्लामाबाद। इमरान खान की कुर्सी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस्तीफे के बढ़ते दबाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को 'लोकतंत्र का मजाक बनाने' के लिए महागठबंधन की आलोचना की और कहा कि वे भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे। शनिवार को बहुमत परीक्षण में उतरने से पहले इमरान खान ने साफ कहा कि उनके 15-16 सांसद बिक गए हैं और वे विपक्ष में बैठने को तैयार हैं।
खान ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान यह टिप्पणी की। वित्तमंत्री अब्दुल हफीज शेख को सीनेट चुनाव में मिली हार के मद्देनजर अपनी सरकार की वैधता को बरकरार रखने के लिए विश्वास मत हासिल करने से पहले खान ने यह संबोधन दिया।
 
पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के उम्मीदवार और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार शेख को हराकर प्रधानमंत्री खान को एक बड़ा झटका दिया, जिन्होंने अपने मंत्रिमंडल सहयोगी के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रचार किया था। पीडीएम, खान की सरकार को गिराने के लिए पिछले साल सितंबर में गठित 11-दलीय गठबंधन है।
 
क्रिकेटर से नेता बने 68 वर्षीय खान ने कहा कि मैं शनिवार के बाद विश्वास मत हासिल करूंगा। मैं अपने सदस्यों से यह दिखाने के लिए कहूंगा उनका मुझ पर विश्वास है। अगर वे कहते हैं कि उन्हें कोई भरोसा नहीं है, तो मैं विपक्षी बेंच पर बैठूंगा।
खान ने कहा कि अगर मैं सरकार से बाहर होता हूं, तो मैं लोगों के पास जाऊंगा और उन्हें देश के लिए अपना संघर्ष जारी रखने के लिए कहूंगा। मैं इन गद्दारों (जिन्होंने देश को लूटा है) को शांति से नहीं बैठने दूंगा। मैं उन्हें गद्दार कहता हूं क्योंकि वे लुटेरे हैं।
 
342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में खान की पार्टी के 157 सदस्य हैं। विपक्षी पीएमएल-एन और पीपीपी के क्रमशः 84 और 54 सदस्य हैं। गिलानी की जीत के बाद कई विपक्षी नेताओं ने खान की भारी आलोचना की और मांग की कि उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। परिणाम घोषित होने के कुछ घंटे बाद विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विश्वास मत हासिल करने का फैसला किया है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : अखिलेश यादव का ऐलान- SP की सरकार बनते ही सबसे पहले हटवाएंगे EVM मशीनें