...तो गिरफ्तार हो जाएंगे पूर्व पाक PM इमरान खान

Webdunia
सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (14:36 IST)
लाहौर। पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने सोमवार को इमरान खान को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने सरकार के खिलाफ नए सिरे से विरोध प्रदर्शन शुरू करने की जुर्रत की तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख पर आंदोलन की राजनीति करने का भी आरोप लगाया।

‘डॉन’ अखबार के मुताबिक पंजाब प्रांत के मुल्तान में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के एक सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सनाउल्लाह ने पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ निशाना साधा।

खान ने पार्टी के नेताओं को हिरासत में प्रताड़ित करने और नए आम चुनावों की घोषणा में देरी के लिए संघीय सरकार के खिलाफ ‘जेल भरो तहरीक’ (जेल भरो आंदोलन) के लिए हाल में अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को तैयार रहने का निर्देश दिया था। इसके कुछ दिनों बाद मंत्री की तरफ से यह चेतावनी आई है।

सनाउल्लाह ने रविवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के नेतृत्व को परेशानी खड़ी करने के लिए दोषी ठहराया। ‘डॉन’ ने सनाउल्लाह को उद्धृत करते हुए कहा, 2014 में पीटीआई ने विरोध प्रदर्शन किए और प्रगति व समृद्धि की यात्रा को रोकने की कोशिश की।

इमरान खान ‘लांग मार्च’ के रूप में आंदोलन की राजनीति कर रहे हैं व चुनाव की तारीख के बहाने इस्लामाबाद की घेराबंदी कर रहे हैं। खबर के मुताबिक, पीटीआई के जेल भरो आंदोलन पर गृहमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि खान को उसी काल कोठरी में भेजा जाएगा, जहां मुझे मेरी गिरफ्तारी के दौरान रखा गया था।

मंत्री ने चेतावनी दी कि अगर खान ने विरोध प्रदर्शन शुरू करने की जुर्रत की तो संघीय सरकार उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तैयार है। रविवार को पूर्व मंत्री फारुख हबीब ने कहा कि ‘पीटीआई’ कार्यकर्ता और नेता संघीय सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू करने के लिए खान के आह्वान का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, इमरान खान के बुलावे पर पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को जेल जाने का डर नहीं है। मैं पहले जेल जाऊंगा। Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

Waqf Bill : वक्फ की कितनी संपत्तियों पर है कब्जा, संसदीय समिति ने राज्यों से मांगा ब्योरा, सच्चर कमेटी का दिया हवाला

Sambhal Violence : संभल हिंसा की जांच शुरू, न्यायिक आयोग की टीम ने किया जामा मस्जिद का दौरा

जनसंख्या गिरावट से मोहन भागवत चिंतित, बताया कैसे नष्‍ट होता है समाज?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra CM : खत्म हुआ महाराष्ट्र के CM का सस्पेंस, देवेंद्र फडणवीस का नाम तय, BJP नेता का दावा

वाराणसी में गन पॉइंट पर लूटे 147 भरे सिलेंडर, अखिलेश यादव ने कहा- मुफ्त सिलेंडर का वादा इसी तरह पूरा होगा

भागवत की मंदिर-मस्जिद सलाह पर ध्यान नहीं दे रही BJP : खरगे

वायनाड भूस्खलन : प्रियंका गांधी केंद्र पर ‘दबाव’ बनाने के साथ केरल के CM को लिखेंगी पत्र

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

अगला लेख