आतंकी मसूद अजहर को पाकिस्तान ने जेल से गुपचुप किया रिहा

Webdunia
सोमवार, 9 सितम्बर 2019 (09:11 IST)
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बौखलाया पाकिस्तान भारत में आतंकी साजिशों के मंसूबे बना रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को चुपचाप रिहा कर दिया है। इससे पहले भी पाकिस्तान दुनिया के सामने आतंकी मसूद अजहर को हिरासत में लेने का दिखावा करता आया है।  खुफिया एजेंसियों ने बताया है कि पाकिस्तान ने राजस्थान से लगी सीमाओं और सियालकोट-जम्मू सेक्टरों में सैनिकों की तैनाती को बढ़ाया है।
ALSO READ: UNHRC में कश्मीर का मुद्दा उठाएगा पाकिस्तान, भारत भी जवाब देने को तैयार
खबरों के मुताबिक मसूद अजहर ने भारत के खिलाफ अपने नापाक प्लान बनाना शुरू कर दिया है। मसूद अजहर ने आतंकियों के लिए गाइड लाइन जारी की है। मसूद अजहर ने गाइड लाइन जारी करते हुए आतंकियों को पत्थरबाजी से दूर रहने को कहा है। आतंकियों पहचान को छुपाए रखने के लिए कहा है। उसने आतंकियों को फोन और मैसेज पर बात नहीं करने को कहा है।
 
हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के खिलाफ आतंकी साजिशें रचने के लिए पाकिस्तान ने आतंकी मसूद जेल से गुपचुप तरीके से छोड़ दिया है। पाकिस्तान ने गुप्त रूप से जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को आतंकवादी ऑपरेशन की योजना बनाने के लिए रिहा कर दिया है, जबकि अन्य आतंकवादी संगठन भी खुलकर काम कर रहे हैं।
 
जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए सीआरपीएफ कैंप पर हमले के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि पाकिस्तानी एजेंसियों ने मसूद अजहर को हिरासत में ले लिया था। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह आतंकियों के सहारे भारत में आतंकी प्लान बना रहा है।
 
भारतीय खूफिया एजेंसियों ने सरकार को जानकारी दी है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ किसी बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान एलओसी पर भी सैनिकों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है। भारत ने भी सेना और बीएसफ को अलर्ट कर दिया है।
 
जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में पिछले महीने भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम करते हुए 5 घुसपैठियों को ढेर कर दिया था। भारत के अंदर घुसपैठ की यह कोशिश पाकिस्तान की सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की तरफ से की जा रही थी, जिसे भारतीय जवानों ने मुस्तैदी से नाकाम कर दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

तिब्बत को लेकर पंडित नेहरू की गलतियां और 1962 में चीन का भारत पर हमला

उत्तर प्रदेश में घर में घुसकर मां और बेटी की हत्या

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, आज मनाई जाएगी ईद

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में आज मनाई जाएगी ईद

उज्जैन में विक्रमादित्य के नाम से स्थापित हो न्याय से जुड़ी राष्ट्रीय संस्था : मोहन यादव

अगला लेख