पाकिस्तान की नापाक हरकत, टिकट पर लिखा कश्मीर बनेगा पाकिस्तान, PMO ने पास किए थे टिकट

Webdunia
मंगलवार, 2 अक्टूबर 2018 (08:00 IST)
पाकिस्तान ने हाल ही में कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर 20 अलग-अलग तस्वीरों वाली टिकटें जारी की थी। पाकिस्‍तानी मीडिया के अनुसार इन टिकटों को प्रधानमंत्री कार्यालय ने पास किया था। इनमें से एक टिकट पर लिखा है, 'कश्‍मीर पाकिस्‍तान बनेगा। इनमें से एक टिकट पर 2016 में मारे गए कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी की तस्वीर भी है। 
 
कश्मीरी पंडितों ने संरा प्रमुख से की हस्तक्षेप की मांग : कश्मीरी पंडितों के एक समूह ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पाकिस्तान की ओर से जारी टिकट को वापस लेने के लिए संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप करने की मांग की है। समूह का आरोप है कि कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन को दिखाने के लिए टिकट पर उनके प्रदर्शन की तस्वीर लगाई गई है।
 
समूह ने टिकट वापस लिए जाने के संबंध में हस्तक्षेप की मांग करते हुए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस को चिट्ठी लिखी है।

बुरहान वानी को बताया आजादी का आइकॉन : पाकिस्तान ने हाल ही में कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर 20 अलग-अलग तस्वीरों वाली टिकटें जारी कीं। इनमें से एक टिकट पर 2016 में मारे गए कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी की तस्वीर भी है। टिकट पर उसे ‘आजादी का आइकॉन’ बताया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि संयुक्‍त राष्‍ट्र में पिछले साल फिलीस्‍तीनी लड़की को कश्‍मीरी के रूप में दिखाने पर फजीहत झेलनी पड़ी थी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख