पाकिस्तान में 350 संदिग्ध गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 19 फ़रवरी 2017 (21:47 IST)
लाहौर-पेशावर। पाकिस्तान में हाल में हुए फिदायीन हमले के बाद कड़ी की गई सुरक्षा के बीच देशव्यापी अभियान में 130 संदिग्ध आतंकवादी समेत 350 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से अधिकतर अफगान है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार आज अफगान सीमा के पार एक और लक्षित हमले में कम से कम 15 आतंकवादी मारे गए।
रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादियों की भर्ती करने और फिदाई हमलावरों को प्रशिक्षण देने वाले एक उग्रवादी को मार गिराया गया और आतंकवादियों के कम से कम 12 पनाहगाह ध्वस्त किए गए। इनमें जमात उल अहरार के एक कमांडर का हथियार गोदाम और अड्डा शामिल है।
 
पंजाब पुलिस के प्रवक्ता नियाब हैदर ने बताया कि ‘पिछले सोमवार को लाहौर के माल रोड पर विस्फोट के बाद से 350 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है जिसमें से ज्यादातर अफगान हैं।’ उन्होंने कहा कि समूचे प्रांत में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के तलाशी अभियान जारी रहेंगे और यहां रहने वाले अफगान नागरिकों को अपने पहचान दस्तावेज पेश करना चाहिए।
 
हाल ही में सिंध प्रांत के दक्षिण में सहवान इलाके में मशहूर लाल शाहबाज़ कलंदर की दरगाह पर फिदायीन हमले में कम से कम 88 लोग मारे गए थे और 200 से ज्यादा जख्मी हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी।
 
हैदर ने कहा, ‘शनिवार और रविवार की छापेमारी के दौरान 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें ज्यादातर अफगान और पख्तून हैं क्योंकि उनके पास पहचान कागजात नहीं थे। पुलिस ने उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने उन्हें अपने घर किराये पर दिए थे।’ पिछले दिनों पंजाब असेंबली के बाहर दवा विक्रेताओं के प्रदर्शन के दौरान एक फिदायीन ने खुद को उड़ा लिया था जिसमें करीब 15 लोगों की मौत हुई थी जिसमें ज्यादातर पुलिस अधिकारी शामिल थे।
 
अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के प्रवक्ता के मुताबिक, पुलिस अधिकतम परिणाम हासिल करने के लिए खुफिया सूचना पर आधारित तलाशी अभियान पर ध्यान केंद्रित कर रही है। संवेदनशील सरकारी प्रतिष्ठानों पर तैनाती बढ़ा दी गई है और प्रांत में दरगाहों के आसपास के इलाकों में भी अभियान चलाए जा रहे हैं। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

गड्ढे में गुरुग्राम! पहली बारिश में ही 100 करोड़ के फ्लैट्स का भी हाल बेहाल, सोशल मीडिया पर गुस्से का सैलाब

अगला लेख