Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, 155 यात्रियों को बचाया गया, 27 आतंकवादी ढेर

क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस से बंधकों की रिहाई के प्रयास जारी। बीएलए ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

Advertiesment
हमें फॉलो करें balochistan train

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 12 मार्च 2025 (10:35 IST)
Pakistan Train Hijack : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक सुरंग में बलूच आतंकवादियों द्वारा एक यात्री ट्रेन पर हमला किए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने कम से कम 27 आतंकवादियों को मार गिराया और 155 यात्रियों को बचा लिया। इधर बीएलए ने पाकिस्तान द्वारा गिरफ्तार किए गए बलूच नेताओं की रिहाई के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। आतंकी संगठन का कहना है कि अगर उसके नेताओं को रिहा नहीं किया तो बंधकों को मार दिया जाएगा। ALSO READ: पाकिस्तान में बंधक संकट बरकरार, BLA की चीन को धमकी
 
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि 9 डिब्बों में लगभग 400 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी तभी मंगलवार दोपहर गुदलार और पीरू कोनेरी इलाकों के बीच उस पर गोलीबारी की गई। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।
 
पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान वे महिलाओं और बच्चों सहित 155 यात्रियों को बचाने में सफल रहे। मुठभेड़ में 27 आतंकवादी मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गए हैं। जब तक सभी यात्रियों को ट्रेन से नहीं निकाल लिया जाता, तब तक आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
 
बताया जाता है कि अन्य आतंकवादी कुछ यात्रियों को पहाड़ी इलाकों में ले गए हैं और सुरक्षा बलों ने अंधेरे में उनका पीछा किया। बचाए गए यात्रियों में 58 पुरुष, 31 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं तथा उन्हें एक अन्य ट्रेन से मारच (पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के कच्छी जिले का एक शहर) भेजा गया है। इस बीच बीएल ने भी दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने एक भी बंधक नहीं छुड़ाया है। उसने मानवीय आधार पर इन बंधकों को रिहा किया है। 
 
कहा जा रहा है कि आतंकवादियों ने अंधेरे का सहारा लेकर भागने की कोशिश करने के लिए अब छोटे-छोटे समूह बना लिए हैं, लेकिन सुरक्षा बलों ने सुरंग को घेर लिया है और शेष यात्रियों को भी जल्द ही बचा लिया जाएगा। ALSO READ: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने की कहानी, Train के सुरंग में पहुंचते ही धमाका, फिर ताबड़तोड़ फायरिंग
 
पाकिस्तानी मीडिया ने उस सुरंग के पास भीषण गोलीबारी और विस्फोट की खबर दी है, जहां आतंकवादियों ने ट्रेन पर हमला किया। इस बीच, पाकिस्तान रेलवे ने क्वेटा रेलवे स्टेशन पर एक आपातकालीन डेस्क स्थापित किया है क्योंकि चिंतित रिश्तेदार अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए पहुंच रहे हैं।
 
पिछले वर्ष अक्टूबर में पाकिस्तान रेलवे ने डेढ़ महीने से अधिक समय के निलंबन के बाद क्वेटा और पेशावर के बीच रेल सेवाएं बहाल करने की घोषणा की थी।
 
जिस इलाके में ट्रेन को रोका गया है, वहां के जिला पुलिस अधिकारी राणा मोहम्मद दिलावर ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि आतंकवादियों ने कुछ महिलाओं और बच्चों को बंधक बना लिया है। (इनपुट भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस इस महीने के अंत में भारत यात्रा पर आएंगे