कराची। पाकिस्तान में घटी अजीब घटना सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो जाती है। इस बार इमरान खान की पार्टी के विधायकों का अजीब प्रदर्शन वायरल हो गया है।
यहां सोमवार को प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के विधायकों ने विधानसभा में अजीब तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। पीटीआई के विधायक सिंध विधानसभा के अंदर चारपाई लेकर पहुंच गए।
<
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) June 29, 2021 >विधायकों ने चारपाई के जरिए 'लोकतंत्र का जनाजा' निकालने की कोशिश की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।