Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी पर बवाल, भाजपा और RSS पर क्यों लगे आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें Imran Khan arrest
, गुरुवार, 11 मई 2023 (10:36 IST)
Imran Khan news : पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। हिंसा की वजह से देश में 19 लोग मारे जा चुके हैं। नाराज प्रदर्शकारी सैन्य मुख्‍यालय से लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के घर तक हमले कर चुके हैं। 4 में से 3 प्रांतों को सेना के हवाले कर दिया गया है। इस बीच शाहबाज शरीफ के विशेष सहायक अत्ता तरार ने दावा किया कि RSS और भाजपा द्वारा भेजे गए लोग पाकिस्तान में तोड़-फोड़ और आगजनी कर रहे हैं।

अत्ता तरार ने 10 मई को एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि जो लोग तोड़-फोड़ और आगजनी कर रहे हैं वे भारत से आए हैं। ये लोग आरएसएस और भाजपा की ओर से भेजे गए हैं। इमरान की गिरफ्तारी के पीछे इन लोगों का हाथ है। उन्होंने दावा किया कि इस घटना के बाद भाजपा और संघ से जुड़े लोगों ने भारत में जश्न मनाया।

उल्लेखनीय है कि इमरान खान के 500 से ज्यादा समर्थकों ने बुधवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास पर हमला कर दिया और वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी। उपद्रवियों ने प्रधानमंत्री के घर में पेट्रोल बम भी फेंके।

पुलिस के अनुसार, जिस समय उपद्रवियों ने हमला किया उस वक्त प्रधानमंत्री के आवास पर केवल चौकीदार मौजूद थे। उन्होंने वहां एक पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया। जैसे ही पुलिस का एक दल वहां पहुंचा, पीटीआई प्रदर्शनकारी वहां से चले गए।

इस बीच एक विशेष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बुधवार को 8 दिन के लिए भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी की रिमांड में भेज दिया, जबकि एक सत्र अदालत ने भ्रष्टाचार के एक अलग मामले में उन्हें आरोपित किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूट्यूबर ने अपने कर्मचारियों के लिए पूरा मोहल्ला ही खरीद लिया