YouTuber: वॉशिंगटन। हर कंपनी चाहती है कि उसके कर्मचारी उनके जितना करीब रहें उतना अच्छा ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत ऑफिस बुलाया जा सके। कई कंपनियां तो कर्मचारियों को पास में ही आवास भी मुहैया कराती हैं। लेकिन इस शख्स ने जो किया वह हैरान करने वाला है। इन्होंने अपने कर्मचारियों और उनके पर परिवार को साथ रखने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। पहले एक घर खरीदा और धीरे-धीरे पूरा मोहल्ला ही खरीद रहे हैं।
अमेरिका के 25 साल के यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट (MrBeast) ने अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में एक पूरा मोहल्ला ही खरीद लिया है। वे चाहते थे कि उसके कर्मचारी उनके आसपास ही रहें। इसलिए उन्होंने पूरा मोहल्ला खरीद लिया। हालांकि लोग अपने घर बेचना नहीं चाहते थे लेकिन बीस्ट ने इतनी ज्यादा कीमत लगा दी कि बेचकर कहीं और रहने चले गए।
Edited by: Ravindra Gupta