Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान में बर्बरता, मुखर पत्रकार की कार से घसीटकर बेरहमी से पिटाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान में बर्बरता, मुखर पत्रकार की कार से घसीटकर बेरहमी से पिटाई
, शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 (22:52 IST)
इस्लामाबाद। एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी दैनिक में कार्यरत एक मुखर पाकिस्तानी पत्रकार पर आज यहां बाइक सवार कुछ हमलावरों ने लोहे की छड़ों से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
‘द न्यूज इंटरनेशनल’ में वरिष्ठ संवाददाता के पद पर कार्यरत अहमद नूरानी को व्यस्त सड़क पर हमलावरों ने उनकी कार से घसीटकर बाहर निकाला और बेरहमी से उनकी पिटाई की। यह अखबार जंग मीडिया समूह का है। जियो टेलीविजन चैनल भी इसी समूह का है।
 
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार नूरानी रावलपिंडी से इस्लामाबाद में स्थित अपने घर जा रहे थे कि इसी दौरान ख्याबाने सुहरावर्दी सड़क पर बाइक सवार तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया। हमलावरों ने कार से उन्हें घसीटकर बाहर निकाला और लोहे की छड़ों से पीटा।
 
इसके बाद हमलावर दो मोटरसाइकिलों से फरार हो गए। नूरानी को सिर में गंभीर चोटें लगी है और उन्हें निकटवर्ती एक अस्पताल ले जाया गया है।
 
डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं है। इस हमले को मीडिया को खामोश करने के एक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
 
पाकिस्तान सरकार में मंत्री तलाल चौधरी ने पुलिस को वीडियो फुटेज की जांच करने के आदेश दिये है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने हमले की निंदा करते हुए कहा ‘पत्रकारों पर हमले अस्वीकार्य’ है। 
 
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ और सूचना मंत्री मरियम औंरगजेब ने भी हमले की निंदा की और इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर एक हमला बताया। स्थानीय मीडिया ने इस हमले के खिलाफ विरोध रैलियां आयोजित करने का निर्णय लिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान