संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को उस समय बेहद शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा जब एक पाकिस्तानी ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी को चोर कहते हुए कहा कि उन्हें यहां पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का कोई अधिकार नहीं है। इस अप्रत्याशित हमले से मलीहा लोधी हैरान रह गईं।
मलीहा और एक व्यक्ति का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में संयुक्त राष्ट्र के एक कार्यक्रम में यह व्यक्ति मलिहा पर आरोप लगाते हुए साफ देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब मलीहा मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रही थी तभी एक व्यक्ति वहां आया और एक प्रश्न पूछा। मलीहा इसका जवाब दे इससे पहले ही उसने कहा कि पिछले 15-20 सालों से आप यहां क्या कर रही हैं। आप हमारा प्रतिनिधित्व तो नहीं कर रही हैं।
इस व्यक्ति ने मलिहा से कहा कि तुम लोग हमारे पैसे चुरा रहे हो। तुम लोग चोर हो और तुम्हें पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का कोई अधिकार नहीं है।
लोधी ने उससे चुप रहने को कहा तो उसने कहा कि यह नियमों के विरुद्ध नहीं है इससे वह चुप नहीं रहेगा। उसने बताया कि वह एक पाकिस्तानी है।