Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत-पाक सीमा पर नहीं हुआ ईद की मिठाइयों का आदान-प्रदान

हमें फॉलो करें भारत-पाक सीमा पर नहीं हुआ ईद की मिठाइयों का आदान-प्रदान
, सोमवार, 12 अगस्त 2019 (14:29 IST)
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोमवार को ईद उल अजहा के मौके पर सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मिठाइयों का पारंपरिक आदान-प्रदान नहीं हुआ।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के मोदी सरकार के फैसले के आलोक में पाकिस्तान द्वारा एकतरफा ढंग से भारत से राजनयिक संबंध तोड़ लेने को सीमा पर ईद के मौके पर मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं होने की वजह के रूप में देखा जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की मिठाई और बधाई देने की पहल का पाकिस्तानी पक्ष ने जवाब नहीं दिया।

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सोमवार को ईद उल अजहा के मौके पर पारंपरिक कार्यक्रम नहीं हुआ। 3 हजार किलोमीटर से अधिक लंबी इस सीमा पर तैनात दोनों देशों के प्रहरी बल ईद, होली, दीपवाली जैसे बड़े त्योहारों और दोनों देशों के राष्ट्रीय पर्वों के मौके पर एक-दूसरे को मिठाई देते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Article 370 : पाकिस्तान ने लद्दाख के निकट तैनात किए लड़ाकू विमान, कहीं जंग की तैयारी तो नहीं