पाकिस्तान की 4 बच्चों की मां प्रेम के कारण भारत आई?

Webdunia
सोमवार, 17 जुलाई 2023 (20:19 IST)
Seema Haider News: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने सरकार को सूचित किया है कि प्यार ही वह 'एकमात्र' कारक है जिसके कारण 4 बच्चों की मां एक हिंदू व्यक्ति के साथ रहने के लिए भारत पहुंच गई। भारतीय युवक से पाकिस्तानी महिला की दोस्ती एक ऑनलाइन खेल मंच के माध्यम से हुई थी।
 
सिंध प्रांत के कराची की सीमा गुलाम हैदर और भारत में रहने वाले सचिन मीणा 2019 में पबजी खेलते समय संपर्क में आए थे। उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, 30 वर्षीय सीमा और 22 वर्षीय सचिन दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहते हैं, जहां सचिन किराने की दुकान चलाता है।
 
स्थानीय उर्दू दैनिक ‘जंग’ ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने केवल प्यार के कारण एक भारतीय व्यक्ति (सचिन मीणा) से शादी करने के लिए देश छोड़ा, क्योंकि अभी तक कोई अन्य कारण/मकसद सामने नहीं आया है।
 
खबर में कहा गया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, देश छोड़ने की वजह हिंदू भारतीय व्यक्ति से ‘प्यार’ के अलावा कोई और नजर नहीं आता। रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है।
 
सीमा को सात साल से कम उम्र के अपने 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते बिना वीजा के अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। सचिन को अवैध अप्रवासियों को शरण देने के लिए सलाखों के पीछे डाल दिया गया था। बाद में दोनों को जेल से रिहा कर दिया गया।
 
मियां मिट्‍ठू की धमकी : अपने मदरसे का इस्तेमाल हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने और यहां तक कि डाकू बनाने में करने के लिए कुख्यात ग्रामीण सिंध के धार्मिक नेता मियां मिट्ठू ने खुले तौर पर सीमा को वापस लौटने पर दंडित करने की धमकी दी है। उनके समर्थकों ने सीमा के गांव में हिंदू पूजा स्थलों पर हमला करने की भी धमकी दी है।
 
रविवार को सिंध में राधा स्वामी दरबार मंदिर पर हमले की खबरें आईं। ‘जैकबाबाद जनरल हिंदू पंचायत’ के अध्यक्ष लालचंद सीतलानी और अन्य पदाधिकारियों ने हमले की निंदा की है। इस बीच, पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (HRCP) ने काशमोर और घोटकी में '30 हिंदुओं के अपहरण की रिपोर्ट' पर चिंता व्यक्त की है।
 
आयोग ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि एचआरसीपी काशमोर और घोटकी में बिगड़ती कानून व्यवस्था की खबरों से चिंतित है, जहां महिलाओं और बच्चों सहित हिंदू समुदाय के लगभग 30 सदस्यों को संगठित अपराध गिरोहों द्वारा बंधक बना लिया गया है।
 
एचआरसीपी ने कहा कि इसके अलावा, हमें परेशान करने वाली खबरें मिली हैं कि इन गिरोहों ने उच्च श्रेणी के हथियारों का उपयोग करके समुदाय के पूजा स्थलों पर हमला करने की धमकी दी है। सिंध गृह विभाग को तुरंत इस मामले की जांच करनी चाहिए और इन क्षेत्रों में सभी संवेदनशील नागरिकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

कल्याण बनर्जी ने ओम बिरला को कहा, मैं अपनी वाइफ को NO कह सकता हूं लेकिन आपको नहीं

live : राज्यसभा में पीएम मोदी का भाषण, विपक्ष ने किया वॉकआउट

हादसे के बाद सीएम योगी पहुंचे हाथरस, अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना

हाथरस मामले में राज्यसभा में क्या बोले खरगे?

हाथरस हादसे के बाद रेलवे ने की विशेष व्यवस्था, घर लौटने वाले यात्रियों को होगी सुविधा

अगला लेख
More