पाक की धमकी, तो भारत दशकों तक याद रखेगा

Webdunia
सोमवार, 31 अगस्त 2015 (08:27 IST)
सियालकोट। पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने चेतावनी दी है कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। पाकिस्तान रेडियो के अनुसार, ख्वाजा ने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर युद्ध थोपने की कोशिश की तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी, जिसे वह दशकों तक याद रखेगा।
 
ख्वाजा जम्मू एवं कश्मीर सीमा पर स्थित कुंदनपुर गांव के दौरे के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय सीमा बलों द्वारा की गई बगैर उकसावे की गोलाबारी और गोलीबारी से कुंदनपुर गांव बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
 
ख्वाजा ने कहा कि भारत सीमा पर तनाव पैदा कर अपनी आंतरिक विफलता से ध्यान भटका रहा है। उन्होंने भारत पर पाकिस्तानी मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप भी लगाया और कहा कि इस्लामाबाद के पास इसके समर्थन में सबूत है।
 
पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने कहा कि यदि भारत नागरिकों की आबादी को निशाना बनाना जारी रखता है तो इस्लामाबाद ‘पूरी ताकत के साथ’ जवाब देगा।
 
रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, ‘हम इस स्थिति का हर मोर्चे पर जवाब देंगे। यदि हम पर युद्ध थोपा जाता है तो हम उससे अच्छी तरह निपटेंगे।’
 
आसिफ ने कहा, ‘हमें पूरी ताकत के साथ जवाब देने का पूरा अधिकार है।’ उन्होंने कहा, ‘यदि भारत अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करता है और आक्रमण फिर से होता है तो हम अपनी गृहभूमि की रक्षा करेंगे और 1965 से भी ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे।’
 
आसिफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मुद्दे को अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में उठाएंगे। (एजेंसी)
Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा