Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इमरान के समर्थन में आई पूर्व पत्नी जेमिमा, तलाक को पाकिस्तानियों ने बताया इमरान की हार

Advertiesment
हमें फॉलो करें इमरान के समर्थन में आई पूर्व पत्नी जेमिमा, तलाक को पाकिस्तानियों ने बताया इमरान की हार
, शनिवार, 13 मई 2023 (14:59 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी व फिल्म निर्माता जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भ्रष्टाचाररोधी संस्था की हिरासत से खान की रिहाई पर खुशी प्रकट की जिसने अनेक पाकिस्तानियों का दिल जीत लिया। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि इमरान खान पैदाइशी विजेता हैं। जीत उन्हीं की होती है। उनके जीवन की एकमात्र बड़ी हार वे (जेमिमा) हैं।
 
'द एक्स्प्रेस ट्रिब्यून' की खबर के अनुसार इमरान के समर्थन में जेमिमा के ट्वीट के बाद कुछ पाकिस्तानियों ने तो जेमिमा को तलाक देने के खान के फैसले पर ही सवाल उठा दिए। ब्रिटेन में रहने वाली जेमिमा (49) ने खान की रिहाई से संबंधित समाचार साझा करते हुए ट्वीट किया कि 'आखिरकार समझदारी की जीत हुई।'
 
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के वॉरंट पर अर्द्धसैनिक रेंजर्स के जवानों ने मंगलवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के परिसर में 70 वर्षीय खान को गिरफ्तार कर लिया था। आईएचसी ने शुक्रवार को खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में 2 सप्ताह के लिए सुरक्षात्मक जमानत देते हुए सोमवार तक देश में कहीं भी दर्ज किसी भी मामले में उनकी गिरफ्तार पर रोक लगा दी थी।
 
पाकिस्तानियों ने खान के प्रति समर्थन दिखाने के लिए जेमिमा की तारीफ की। एक ट्विटर यूजर ने कहा कि इतने समय बाद भी वे (जेमिमा) 'हमेशा' की तरह खान के साथ हैं। एक और यूजर ने लिखा कि इमरान खान पैदाइशी विजेता हैं। जीत उन्हीं की होती है। उनके जीवन की एकमात्र बड़ी हार वे (जेमिमा) हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद भावुक हुए शिवकुमार