बड़ा खुलासा! मुशर्रफ भारत पर कर सकते थे परमाणु हथियार का इस्तेमाल

Webdunia
गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (21:52 IST)
जापानी दैनिक अखबार को दिए एक साक्षात्कार में पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ ने माना है कि वे 2002 में भारत पर पर परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर सकते थे।

असल में मुशर्रफ 2001 में भारतीय संसद पर आतंकी हमले के बाद काफी तनाव में थे और उनके मन में परमाणु हथियार का इस्तेमाल  करने का विचार आया था।
 
73 साल के मुशर्रफ ने यह साक्षात्कार 'मैनिची शिम्बन' नामक दैनिक समाचार पत्र को दिया है और इसी में उन्होंने अपने मन की बात का खुलासा किया है। 
 
मुशर्रफ के अनुसार भारतीय संसद पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों के बीच काफी तनाव था। मेरे दिमाग में परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने का विचार भी आया लेकिन मैं डर गया था। परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने बाद होने वाली प्रतिक्रिया का डर था, इसीलिए इस विचार को त्याग दिया।
 
मुशर्रफ ने स्वीकार किया कि जब मेरे दिमाग में परमाणु हथियार का इस्तेमाल का विचार कौंधा था, तब मैं कई रातों तक सो नहीं पाया था। मैं यही सोचता रहता था कि आखिर इसके बाद क्या होगा? दिमाग में विचारों की श्रृखंला चलती रहती थी और मैं खुद से ही सवाल करता था कि क्या हम इसका इस्तेमाल करेंगे या परमाणु हथियार की तैनाती भारत के खिलाफ कर सकते हैं? 
 
पाकिस्तान के पूर्व जनरल के मुताबिक यह बात सही है कि 2002 में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था और मुझे ऐसा खतरा महसूस हो रहा था कि परमाणु हथियारों की दहलीज लांघी जा सकती थी। तब मैंने ही सार्वजनिक रूप से बयान दिया था कि हम परमाणु हथियरों के इस्तेमाल की संभावना को खारिज नहीं करते हैं।

मुशर्रफ के मुताबिक 2002 में भारत और भारत और पाकिस्तान दोनों के परमाणु हथियार उनकी मिसाइलों  के साथ नहीं लगे थे, इसलिए ऐसे किसी कदम में एक या दो दिन का समय लग सकता था। 
 
जब मुर्शरफ से पूछा गया कि क्या उन्होंने मिसाइल पर परमाणु हथियार लगाकर उसे दागे जाने की स्थिति में रखने का आदेश जारी कर दिया था? मुशर्रफ ने कहा, हमने ऐसा कुछ भी नहीं किया था और मेरे विचार से भारत ने भी ऐसा नहीं किया होगा। 
 
सनद रहे कि मुशर्रफ ने अक्टूबर 1999 में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार को अपदस्थ करके तानाशाह बन बैठे थे। मुशर्रफ 2001-2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे और पिछले साल से दुबई में रह रहे हैं। मुशर्रफ पर दो बार प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो की हत्या का भी आरोप है।
Show comments

जरूर पढ़ें

VIDEO : कर्मचारियों ने बुजुर्ग दंपति को कराया घंटों इंतजार, CCTV पर देखा तो CEO ने दी अनोखी सजा

Uddhav Thackeray की देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात, महाराष्ट्र की राजनीति में अब कौनसा नया टर्निंग पॉइंट

महाकाल मंदिर में 1 अरब 65 करोड़ का दान, पेटियों में 399 किलो चांदी और 1533 ग्राम सोने का चढ़ावा

2025 से NTA नहीं आयोजित करेगा नौकरियों की भर्ती परीक्षा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कारण

एक राष्ट्र, एक चुनाव के पीछे की भाजपा की मंशा साफ नहीं, क्या बोले वेणुगोपाल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: मुंबई में नाव पलटी, 85 लोग सवार, 79 को बचाया, 5 लापता

पंजाब में किसानों का रेल रोको प्रदर्शन, रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, ट्रेन सेवाएं प्रभावित

मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस ने सरकार को घेरा, चाय के केतली लेकर उमंग सिंघार का विरोध प्रदर्शन

अमित शाह की आंबेडकर के बारे में टिप्पणी भाजपा के अहंकार को दर्शाती : उद्धव ठाकरे

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

अगला लेख