Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

परवेज मुशर्रफ चाहते हैं सत्‍ता, अमेरिका से मांगा समर्थन, वीडियो हुआ लीक

हमें फॉलो करें परवेज मुशर्रफ चाहते हैं सत्‍ता, अमेरिका से मांगा समर्थन, वीडियो हुआ लीक
, शनिवार, 29 दिसंबर 2018 (16:56 IST)
वॉशिंगटन। पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ लीक हुए एक वीडियो में कथित तौर पर फिर से सत्ता हासिल करने के लिए अमेरिका से गुप्त समर्थन मांगते दिखे हैं। इसके साथ ही वे अमेरिकी सांसदों को यह बताते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वे इस बात से शर्मिंदा थे कि आईएसआई का अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के ठिकाने का पता लगाने को लेकर उपेक्षापूर्ण रवैया रहा।


यह मालूम नहीं है कि वीडियो कब बनाया गया है। पाकिस्तान के असंतुष्ट स्तंभकार गुल बुखारी द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो में यह भी दिख रहा है कि आत्म निर्वासित जीवन जी रहे पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वे सोचते हैं कि आईएसआई की उपेक्षा माफ करने लायक थी, क्योंकि सीआईए का भी 9/11 पर इसी स्तर का उपेक्षापूर्ण व्यवहार था।

जनरल (सेवानिवृत्त) मुशर्रफ (75) महाभियोग से बचने के लिए इस्तीफा देने से पहले 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे। पूर्व सैन्य प्रमुख मार्च 2016 से दुबई में रह रहे हैं। वे सुरक्षा और स्वास्थ्य वजहों का हवाला देते हुए देश छोड़कर गए और तब से वापस नहीं लौटे। वे 2007 में संविधान को भंग करने के लिए देशद्रोह के मुकदमे का सामना कर रहे हैं।

मुशर्रफ लीक हुई वीडियो में अमेरिकी सांसदों से कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैं बस यह कह रहा हूं कि मेरी पहले से विश्वसनीयता है। मुझे फिर से सत्ता में आने की जरूरत है और मेरा समर्थन किया जाना चाहिए। खुल्लमखुल्ला नहीं बल्कि गुप्त तरीके से।

उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए अमेरिका द्वारा दी धनराशि का इस्तेमाल गरीबी को 34 प्रतिशत से 17 प्रतिशत पर लाने के लिए किया। पहली वीडियो क्लिप में वे अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के कॉरिडोर में चलते हुए दिख रहे हैं। ऐसा लगता है कि यह वीडियो क्लिप 2012 की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भूकंप से थर्राया दक्षिणी फिलीपीन, सुनामी का खतरा