Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

परवेज मुशर्रफ का बड़ा खुलासा, जैश की मदद से भारत में कई बार कराए बम धमाके

Advertiesment
हमें फॉलो करें परवेज मुशर्रफ का बड़ा खुलासा, जैश की मदद से भारत में कई बार कराए बम धमाके
, गुरुवार, 7 मार्च 2019 (09:08 IST)
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने बुधवार को एक पाकिस्तानी पत्रकार से बातचीत करते हुए खुलासा किया कि पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए जैश-ए-मोहम्मद का कई बार इस्तेमाल किया है। पाकिस्तानी पत्रकार ने इस इंटरव्यू का वीडियो क्लिप अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है।

उन्होंने कहा कि उस समय पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने भारत पर हमलों को अंजाम देने के लिए कई बार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की मदद ली। 
 
परेवज मुशर्रफ ने पाकिस्तानी पत्रकार नदीम मलिक से बात करते हुए कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर कार्रवाई का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जैश ने 2003 में उन्हें भी मारने की कोशिश की। 
 
मुशर्रफ से जब पूछा गया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जैश पर कार्रवाई क्यों नहीं कि तो पूर्व राष्ट्रपति ने जवाब दिया कि उस वक्त हालात अलग थे। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर बमबारी कर रहे थे।
 
webdunia
उल्लेखनीय है कि जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला कराया था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद 27 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 18 नाम तय, स्क्रीनिंग कमेटी में आज लगेगी अंतिम मोहर