Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्यों नहीं गिरती है पीसा की मीनार, उठा रहस्य से पर्दा

हमें फॉलो करें क्यों नहीं गिरती है पीसा की मीनार, उठा रहस्य से पर्दा
लंदन , गुरुवार, 10 मई 2018 (14:12 IST)
लंदन। इटली में पीसा की प्रसिद्ध मीनार (लीनिंग टावर ऑफ पीसा) के वर्ष 1280 के बाद से कई शक्तिशाली भूकंप के बावजूद खड़े रहने के पीछे की वजह उसकी नींव में डाली गई नरम मिट्टी है। वैज्ञानिकों ने इस रहस्य का खुलासा किया है कि पांच डिग्री के खतरनाक कोण तक झुकी होने के बावजूद मीनार को कैसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
 
इस मीनार के झुकी होने के कारण ऐसी आशंका रहती थी कि इसे गंभीर नुकसान पहुंच सकता है या यहां तक कि हल्के से भूकंप के कारण यह गिर भी सकती है।
 
बहरहाल इस क्षेत्र में वर्ष 1280 के बाद चार बार शक्तिशाली भूकंप आए लेकिन उसके बावजूद अभी तक इस मीनार का बाल भी बांका नहीं हुआ।
 
उपलब्ध भूकंपीय , भू-तकनीकी और ढांचागत सूचना का अध्ययन करने के बाद 16 इंजीनियरों के एक शोध समूह ने पाया कि इस मीनार के खड़े रहने के लिए इसकी नींव में डाली गई मिट्टी जिम्मेदार है जिसने जमीन के नीचे हुई गतिविधि के कारण मीनार में हुई गतिविधि पर प्रभाव डाला। इस प्रक्रिया को डायनेमिक सॉयल - स्ट्रक्चर इंटरेक्शन कहा जाता है। शोध समूह में ब्रिटेन में ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के इंजीनियर भी शामिल हैं।
 
मीनार की ऊंचाई और कठोरता के साथ - साथ नींव में डाली गई मिट्टी की कोमलता से भूकंप आने पर यह हिलती नहीं है। यह इसके बचे रहने की मुख्य वजह है। (भाषा) 
चित्र सौजन्य : ट्विटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

4 प्रेमियों संग मिलकर पत्नी ने कर डाले पति के 3 टुकड़े...