मेलबर्न। वैज्ञानिकों का कहना है कि शार्क मछलियां हमारे सोच के मुकाबले ज्यादा बुद्धिमान हो सकती हैं और जैज संगीत उनका पसंदीदा बन सकता है। ऑस्ट्रेलिया की मैकक्वेरी यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने नन्ही पोर्ट जैक्सन शार्क को खाने के सामान का लालच देकर संगीत के साथ खुद को जोड़ने का प्रशिक्षण दिया।
जैज संगीत बजने पर शार्क स्वादिष्ट खाने के लिए फीडिंग स्टेशन पहुंच जाती थी। प्रमुख अनुसंधानकर्ता कैटरिना विला पोका ने बताया, पानी में रहने वाले जीवों के लिए ध्वनि बहुत महत्त्वपूर्ण है, पानी के भीतर आवाज की गति तेज होती है और मछलियां भोजन ढूंढने, छिपने और यहां तक कि संवाद के लिए भी इसका उपयोग करती हैं।
इससे संबंधित अन्य अध्ययन भी दिखाते हैं कि शार्क नौकाओं की आवाज को भोजन के साथ जोड़ पाती हैं। यह अध्ययन ‘एनिमल कॉग्निशन’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। (भाषा)