Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शीर्ष वैश्विक कंपनियों के सीईओ से मिले मोदी, सुनाई भारत के विकास की कहानी

हमें फॉलो करें शीर्ष वैश्विक कंपनियों के सीईओ से मिले मोदी, सुनाई भारत के विकास की कहानी
दावोस , मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (07:53 IST)
दावोस। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दावोस में शीर्ष वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की राउंड टेबल बैठक की मेजबानी की। इस बैठक में उन्होंने भारत के विकास की कहानी का उल्लेख किया। 
 
मोदी ने दिग्गज कंपनियों के समक्ष भारत में वैश्विक व्यापार के अवसर पेश किए। विश्व आर्थिक सम्मेलन की 48वीं वार्षिक बैठक पोप फ्रांसिस के संदेश के साथ यहां शुरू हुई।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया की शीर्ष कंपनियों के सीईओ के साथ गोलमेज बैठक की। मोदी ने कहा कि भारत का मतलब बिजनेस होता है। उन्होंने भारत के विकास की कहानी का उल्लेख करते हुए यहां वैश्विक व्यापार के आकर्षक अवसरों के बारे में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को बताया।
 
webdunia
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की। 
 
इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा, 'दावोस पहुंचने पर मैंने स्विस कन्फेडरेशन के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से बातचीत की। हमने द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं की समीक्षा की, इसे और मजबूत बनाने पर बात की।'
 
बर्सेट ने कहा कि यह चर्चा दुनिया के सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्रों की मुलाकात को दर्शाती है। मोदी का आभार जताते हुए स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति ने कहा कि वह भारत के साथ संबंधों को और मजबूत करना जारी रखेंगे।
चित्र सौजन्य : पीआईबी


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दावोस में प्रधानमंत्री मोदी...