Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी के बीच PM मोदी का बड़ा कदम, करेंगे चीन और जापान का दौरा

दुनिया के कई देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच पीएम मोदी का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें US tariffs

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 6 अगस्त 2025 (16:47 IST)
अमेरिका से टैरिफ पर चले रहे विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चीन का दौरान करने जा रहे हैं। पीएम मोदी SCO समिट में शामिल होने के लिए चीन जाएंगे। यह दौरा 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगा। यह 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन सैन्य झड़प के बाद पीएम मोदी की पहली चीन यात्रा होगी। दुनिया के कई देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच पीएम मोदी का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ALSO READ: केंद्र और राज्य सरकार ने राहत - बचाव अभियान में झोंकी ताकत
मोदी इससे पूर्व 2018 में वहां गए थे। ये चीन में उनका छठा दौरा होगा। इससे पहले पीएम मोदी 30 अगस्त को जापान का दौरा करेंगे। यहां वे भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 
 
विदेश मंत्री ने किया था दौरा
पिछले महीने विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन का दौरा किया था, जहां उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग और विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। जयशंकर ने जल संसाधन डेटा शेयर करने, व्यापार प्रतिबंधों, LAC पर तनाव कम करने और आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने जैसे मुद्दे बात की थी। खबरों के मुताबिक इस मुलाकात ने मोदी की चीन यात्रा का रोडमैप तैयार किया था। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: उत्तरकाशी जिले में फंसे महाराष्ट्र के 51 पर्यटक सुरक्षित