तीसरी बार पीएम बनने के बाद मोदी का पहला दौरा इटली का, मेलोनी से होगी मुलाकात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 12 जून 2024 (18:15 IST)
PM modi visit Italy : पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार सरकार बना ली है। तीसरी बार सरकार बनने के बाद वे पहली बार विदेशी दौरे पर जाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी इटली जाएंगे। दरअसल, देश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री मोदी 13 जून को इटली के लिए रवाना होंगे। वहां G7 शिखर सम्‍मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में यह पहला विदेशी दौरा है।

गांधी की प्रतिमा तोड़ी : पीएम मोदी के दौरे से पहले खालिस्तान समर्थकों ने इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहां भारत विरोधी नारे भी लिखे। इस पर भारत ने इटली की सरकार से विरोध जताया। विदेश सचिव ने कहा, भारत ने इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने का मामला उठाया है। प्रतिमा को ठीक कर दिया गया है। वहां की सरकार ने जरूरी कार्रवाई की है। घटना के बाद इटली की सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

मेलोनी से होगी मुलाकात : विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने जानकारी दी कि पीएम मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) से द्व‍िपक्षीय बातचीत भी करेंगे। दोनों नेता संबंधों को नई ऊंचाई पर कैसे ले जाएं, इसके बारे में विस्‍तार से चर्चा होगी।

कौन करता है जी7 : बता दें कि G7 शिखर सम्मेलन में दुनिया के सबसे अमीर देशों के नेता शिरकत करते हैं। इटली, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका इसके सदस्य हैं। इस बार यह सम्‍मेलन 13 से 15 जून तक इटली के एपुलिया क्षेत्र में हो रहा है। इसमें सम्मेलन में यूक्रेन में चल रहे युद्ध और गाजा में संघर्ष पर बात होने की संभावना है।

कौन कौन जाएगा मोदी के साथ : पीटीआई के मुताबिक पीएम मोदी के साथ एक उच्‍च स्‍तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा। इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव विन मोहन क्वात्रा समेत कई लोग शामिल होंगे। प्रधानमंत्री सम्‍मेलन से इतर कई देशों के नेताओं से भी द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। सम्‍मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शामिल होंगे।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नई लाशें बिछाने के लिए गड़े मुर्दे उखाड़ दिए, संजय राउत का भाजपा पर निशाना

पत्नी मांगती है सेक्स के बदले 5000, प्राइवेट पार्ट पर पहुंचाई चोट

यूपी में पूर्व मंत्री की बहू की हत्‍या, बेडरूम में इस हालत में मिली लाश, आरोप में पति और ब्‍वॉयफ्रेंड हिरासत में

हम कूड़ादान नहीं हैं, जस्टिस वर्मा के तबादले पर भड़के इलाहाबाद के वकील

पेट दर्द होने पर युवक ने YouTube देखकर खुद की सर्जरी की, जानिए फिर क्या हुआ

सभी देखें

नवीनतम

पति सौरभ के कत्ल के बाद मुस्कान ने प्रेमी साहिल संग खेली थी होली, बेवफाई और धोखे की दारुण कथा

18 भाजपा विधायक कर्नाटक विधानसभा से निलंबित, जानिए क्‍या है मामला...

त्रिपुरा के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA में 3 फीसदी का इजाफा

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते इतिहास के सबसे बुरे दौर में, पूर्व विदेश मंत्री ने की बातचीत की वकालत

जज यशवंत वर्मा के तबादले पर वकीलों ने उठाया सवाल, कहा- गंभीर मामला, इस्तीफा लेना चाहिए

अगला लेख