मौसम अपडेट : ध्रुवीय चक्रवात से जमा अमेरिका, उत्तर भारत में कहर बरपा रही हैं ठंडी हवाएं...

Webdunia
बुधवार, 30 जनवरी 2019 (10:55 IST)
भारत के उत्तर भारत में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में पड़ रही जबर्दस्त सर्दी का कारण आर्कटिक से आ रही सर्द हवाएं हो सकती हैं। पोलर वोर्टेक्स (ध्रुवीय चक्रवात) से हवाओं में उतार-चढ़ाव के कारण पिछले साल दिसंबर से लेकर अब तक ठंड का असर उत्तर भारत में बढ़ता दिखा है। अमेरिका में भी पोलर वोर्टक्स का असर दिखाई दे रहा है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शिकागो का तापमान अंटाकर्टिका से भी ज्‍यादा हो जाएगा।
 
अमेरिका में मौसम विभाग ने इस सप्‍ताह कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया गया है। बताया जा रहा है कि इस तरह की सर्दी कई सालों में एक बार पड़ती है। इसके चलते तापमान माइनस 53 सेंटीग्रेड तक गिर सकता है। ये सब पोलर वोर्टेक्‍स यानी ठंडी हवाओं के चलते हुए आर्कटिक ब्‍लास्‍ट के चलते होगा। इसके चलते तकरीबन साढ़े पांच करोड़ लोग प्रभावित हो सकते हैं।
 
विस्‍कोंसिन, मिशिगन और इलिनोइस जैसे मध्‍य पश्चिमी राज्‍यों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। इसका असर सामान्‍य मौसम वाले दक्षिणी राज्‍यों जैसे अलाबामा और मिसीसिपी में भी होगा। यहां भी इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।
शिकागो का तापमान पहुंच सकता है माइनस 27 डिग्री तक : मौसम वैज्ञानिक रेयान मुए ने ट्वीट कर कहा कि शिकागो में तापमान गिरकर माइनस 27 डिग्री तक पहुंच सकता है। यह यहां का अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान है। इस तरह की सर्दी शायद ही कभी देखने को मिले। या यह भी हो सकता है कि अगले साल या 5 साल बाद ऐसा नजारा दिखाई दे।
 
आयोवा राज्‍य के मौसम अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी है कि बाहर जाने पर गहरी सांस लेने से बचें और कम से कम बात करें। अयोवा राज्य के राष्‍ट्रीय मौसम सेवा का कहना है कि इस तरह की ठंड में 10 मिनट तक भी बाहर रहना घातक हो सकता है और फ्रॉस्‍टबाइट यानी सर्दी से अंग सुन्‍न होने के शिकार हो सकते हैं। मौसम की यह मार मंगलवार से गुरुवार के दौरान पड़ सकती है। इस दौरान अनुमान है कि शिकागो का तापमान अंटाकर्टिका से भी ज्‍यादा हो जाएगा।
इलिनोइस राज्य का तापमान माइनस 27 फॉरेनहाइट तक गिर सकता है। जमा देने वाली ठंडी हवाओं के चलते सर्दी ज्‍यादा महसूस होगी। विस्‍कोंसिन में दो फुट और इलिनोइस में 6 इंच तक की बर्फ पड़ने का अनुमान है। अलाबामा और जॉर्जिया में भी बर्फ गिर सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख