Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 13 January 2025
webdunia

इमरान खान के समर्थक डटे, कई घंटों बाद भी नहीं हो सकी पूर्व पीएम की गिरफ्तारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें इमरान खान के समर्थक डटे, कई घंटों बाद भी नहीं हो सकी पूर्व पीएम की गिरफ्तारी
, बुधवार, 15 मार्च 2023 (07:57 IST)
लाहौर। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची पुलिस की इमरान के घर के बाहर एकत्रित उनके समर्थकों से भिड़ंत हो गई। कई घंटों की कोशिश के बाद भी पुलिस अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई। खान के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार छोड़ी। मीडिया खबरों के अनुसार, आज सुबह भी पुलिस ने इमरान समर्थकों पर गोलीबारी की।
 
खान के समर्थक उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची इस्लामाबाद पुलिस का विरोध करने एकत्र हुए थे। तोशाखाना मामले में खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी होने के एक दिन बाद पुलिस उनके घर पहुंची।
 
इस्लामाबाद पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि तोशाखाना मामले में खान को गिरफ्तार करने के लिए उनकी टीम यहां आई है। खान (70) पर प्रधानमंत्री रहने के दौरान मिले उपहारों को तोशाखाना से कम दाम पर खरीदने और मुनाफे के लिए बेचने के आरोप हैं।
 
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष खान के आवास की ओर बढ़ने के दौरान पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं। खान के समर्थकों, जिन्होंने अपने चेहरे को कपड़े से ढंक रखा था, ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, पथराव के चलते पुलिस दल का नेतृत्व कर रहे इस्लामाबाद के उप महानिरीक्षक (अभियान) शहजाद बुखारी घायल हो गए। झड़पों में खान के समर्थक और पुलिसकर्मी दोनों घायल हुए हैं।
 
खान ने एक वीडियो संदेश में अपने समर्थकों से ‘‘वास्तविक आजादी’’ के लिए घरों से निकलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उन्हें (सरकार) लगता है कि मेरी गिरफ्तारी के बाद देश सो जाएगा। आपको उन्हें गलत साबित करना होगा। अगर मुझे कुछ हो जाता है और मुझे जेल भेज दिया जाता है या मुझे मार दिया जाता है, तो आपको यह साबित करना होगा कि आप इमरान खान के बिना भी संघर्ष करेंगे तथा इन चोरों और देश के लिए निर्णय लेने वाले एक व्यक्ति की गुलामी स्वीकार नहीं करेंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में फिर बारिश, गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने दी चेतावनी