पुतिन को कातिल कहने पर भड़के ट्रंप...

Webdunia
सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (10:37 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष के कार्यों की तुलना अमेरिकी सरकार के कामों से करते हुए व्लादिमीर पुतिन का बचाव किया और कहा कि दुनियाभर में कई लोगों ने अमेरिका की गलतियों के कारण जान गंवाई है।
ट्रंप ने 'फॉक्स न्यूज' को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि हमने क्या किया है, इस पर भी नजर डालिए। हमने कई गलतियां की हैं। मैं शुरुआत से इराक में युद्ध के खिलाफ रहा हूं। रूस के राष्ट्रपति को 'हत्यारा' कहे जाने पर अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि कई गलतियां की गई हैं। कई लोग मारे गए हैं। मेरा भरोसा कीजिए, आसपास बहुत से हत्यारे हैं। 
 
ट्रंप ने कहा कि कई हत्यारे हैं। हमारे यहां कई हत्यारे हैं। आपको क्या लगता है कि हमारा देश निर्दोष है? उन्होंने कहा कि वह आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई में रूस का सहयोग करना चाहेंगे। ट्रंप ने कहा कि वे पुतिन का सम्मान करते हैं लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि वे साथ-साथ ही चलेंगे।
 
उन्होंने कहा कि मैं कई लोगों का सम्मान करता हूं लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि मैं उनके साथ बिलकुल मिलकर चलूंगा। वे अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं। मैं कहता हूं कि रूस के साथ मिलकर काम नहीं करने से बेहतर है कि उसके साथ मिलकर काम किया जाए, खासकर यदि रूस आईएसआईएस और दुनियाभर में इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारी मदद करता हैं, जो एक बड़ी लड़ाई है।
 
ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा कि क्या मैं उनके (पुतिन) साथ मिलकर काम करूंगा? मैं अभी इस बारे में नहीं जानता। राजनीतिक विरोधियों ने ट्रंप की इन टिप्पणियों का विरोध किया है और उनका मानना है कि ट्रंप ने इस बयान में अमेरिका की तुलना रूस से की।
 
सीनेट की विदेश मामलों की समिति के रैंकिंग सदस्य सीनेटर बेन कार्डिन ने कहा कि एक निरंकुश, हत्यारे शासन को हमारे देश के समान बताना अपमानजनक है, भले ही यह काम ट्रंप ने ही क्यों ना किया हो। अमेरिका में सभी चयनित अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे राष्ट्रपति की खतरनाक बयानबाजी के खिलाफ बोलें। 
 
कार्डिन ने कहा कि ट्रंप ने अमेरिका को व्लादिमीर पुतिन और उनके हत्यारे शासन के समान बताकर यह स्पष्ट कर दिया कि वे इस बात में विश्वास नहीं करते कि अमेरिका असाधारण एवं अन्य देशों से अलग है। सदन में डेमोक्रेटिक नेता नैंसी पेलोसी ने भी रूस के प्रति नरम रुख रखने के लिए ट्रंप की आलोचना की।
 
उन्होंने 'एनबीसी न्यूज' को दिए साक्षात्कार में कहा कि मेरा मानना है कि हमें रूस के साथ उनके वित्तीय, निजी एवं राजनीतिक संबंधों को लेकर एफबीआई से जांच करानी चाहिए। हम उनकी कर विवरणी देखना चाहते हैं ताकि हमें पुतिन के साथ उनके संबंधों की सच्चाई पता चल सके जिनकी वे सराहना करते हैं। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तान पर कभी भी हमला कर सकता है भारत, रक्षा मंत्री के बयान से मची खलबली

Gold : अक्षय तृतीया से पहले सोने में बड़ी गिरावट, जानिए कितनी है कीमत, ग्राहकों के लिए लुभावने ऑफर्स

PoK में मची खलबली, एक्शन की आहट से घबराया पाकिस्तान, 42 लॉन्च पैड की पहचान, बिलों में छुपे आतंकी

कैमरे में कैद हुआ पहलगाम हमले का दिल दहलाने वाला मंजर, गोलियों की गड़गड़ाहट और खौफ में चीखते-भागते पर्यटक

पहलगाम का बदला, मई में हो सकता है भारत-पाकिस्तान युद्ध? सैन्य कार्रवाई की जमीन तैयार कर रही है मोदी सरकार

सभी देखें

नवीनतम

यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़, 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, बारामूला, कुपवाड़ा, अखनूर सेक्टर में की गोलीबारी

संयुक्त राष्‍ट्र में भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, कहा आतंकवाद को पालता है पड़ोसी

LIVE: लगातार 5वें दिन भी LOC पर पाक सेना की गोलीबारी, भारतीय सेना ने भी दिया करारा जवाब

रक्षा मंत्री के बयान से Pakistan में खलबली, कभी भी हमला कर सकता भारत, आर्मी चीफ मुनीर की मुसीबत बढ़ी, 500 सैनिकों के इस्तीफे

अगला लेख