राष्ट्रपति ने सैनिकों से कहा, तीन बार कर सकते हैं रेप...

Webdunia
मंगलवार, 30 मई 2017 (12:32 IST)
मनीला। अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने के लिए मशहूर फिलीपींस के राष्‍ट्रपति ने एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया है। अपनी सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि वे तीन महिलाओं से बलात्कार कर सकते हैं। राष्‍ट्रपति रोडिग्रो दुतार्ते ने ऐसा बयान मजाक में दिया है। लेकिन ऐसा मजाक करने के लिए चारों ओर उनकी निंदा हो रही है।
 
खबरों अनुसार, दक्षिणी फिलीपींस में मार्शल लॉ लागू करने के बाद वह एक सैनिक शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सैनिकों को तीन महिलाओं से बलात्कार करने की छूट है। उन्होंने जवानों से कहा कि वह तीन महिलाओं का रेप कर सकते हैं, बाकी वह खुद देख लेगें। उन्होंने कहा, तुम जितना नीचे गिरोगे उतना नीचे मैं भी गिरूंगा। तुम्हें कानून की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। 
 
इस अपराध के लिए मैं और सिर्फ मैं जिम्मेदार रहूगा। तुम लोग सिर्फ अपनी ड्यूटी करो। बाकी मैं सब देख लूंगा। मैं तुम लोगों से खुद को जेल में डलवाऊंगा। इतना कहने के बाद वह मजाक करते हुए हंस पड़े। राष्ट्रपति के इस बयान के बाद चारों ओर निंदा हो रही है। दुतार्ते के बयान को लोग घृणित मानसिकता वाला बयान बता रहे हैं।
 
इससे पहले उन्होंने फिलीपींस में हुए एक आतंकी हमले के बाद कहा था कि वह आईएस के आतंकियों से ज्यादा गिरे हुए इंसान हैं। आईएस के आतंकी सिर्फ लोगों के सिर काटते हैं वो तो आतंकियां को नमक लगाकर कच्चा खा जाएंगे। उन्होंने कहा आतंकी जितना ज्यादा क्रूर है वह उनसे 10 गुना ज्यादा क्रूर हैं। उनकी बात पर जब लोग हंसे तो बोले कि यह मजाक मत समझो अगर सैनिक आतंकियों को पकड़ पाते हैं जो यह सच करके दिखाएंगे।

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

Cabinet expansion in Maharashtra : मंत्रिमंडल गठन के बाद शिवसेना और एनसीपी में बवाल, दिखे बगावती तेवर

भ्रष्टाचार को गठबंधन की मजबूरी मानते थे मनमोहन, BJP सांसद ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भारत में S25 की कीमत क्या होगी, Samsung Galaxy S25 series को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

EPFO के 17 लाख से ज्‍यादा सदस्यों ने उच्च पेंशन के लिए किया आवेदन

1 जनवरी से Indore में भीख दी तो खैर नहीं, दर्ज होगी FIR, कलेक्टर बोले- न बनें पाप के भागीदार

अगला लेख