क्या भारत में अल्पसंख्यकों के साथ होता है भेदभाव? PM मोदी ने अमेरिका में दिया जवाब

Webdunia
शुक्रवार, 23 जून 2023 (00:40 IST)
pm modi in amrica
PM Narendra Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार (22 जून) को राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के साथ व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक की। बैठक में दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन की ओर से साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इसमें उनसे भारत में मानवाधिकार और अल्पसंख्यकों को लेकर पत्रकारों ने सवाल किए।

अल्पसंख्यकों के नैतिक अधिकारों के सवालों पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे वास्तव में आश्चर्य होता है जब लोग ऐसा कहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत एक वास्तविक लोकतंत्र है। लोकतंत्र हमारा डीएनए है, लोकतंत्र हमारी रगों में है। हम लोकतंत्र जीते हैं। भारत संविधान से चलता है और सरकार उसी से चलती है।
<

#ModiUSVisit2023 | No question of discrimination on the grounds of caste, creed or religion arises. That is why, India believes in sabka saath, sabka vikas, sabka vishwas, sabka prayaas and walks ahead with it, says PM @narendramodi in a Joint Press statement with US President… pic.twitter.com/59cYu7i9gB

— DD News (@DDNewslive) June 22, 2023 >भेदभाव की बिल्कुल भी जगह नहीं है। जब आप लोकतंत्र कहते हैं और लोकतंत्र स्वीकार करते हैं तो भेदभाव की कोई जगह नहीं होती। भारत सबको साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास रखता है। भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों में भेदभाव की जगह नहीं है। यहां जाति, पंथ, धर्म या लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता है।

कांग्रेस ने साधा निशाना : प्रधानमंत्री के जवाब पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्‍वीट किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के जवाब कमजोर बताया।
<

140 करोड़ भारतीयों के प्रधानमंत्री का जवाब इतना कमज़ोर?

अगर गांधी के सत्याग्रह और अपने राजधर्म को निभाया होता तो आज वैश्विक पटल पर हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री की दहाड़ सुनायी देती.

वो सीना ठोक कर और हुंकार भर के अपने देश के अल्पसंख्यक समुदाय की रक्षा पर जवाब देता.

— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) June 22, 2023 >

संयुक्त वक्तव्य में क्या बोले दोनों नेता

सीमा पार आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई : पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कहा कि आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सहमत हैं कि सीमापार आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है। 
 
जयवायु परिवर्तन मानवता के लिए खतरा : जलवायु परिवर्तन से संबंधित पीटीआई-भाषा के सवाल का जवाब देते हुए बाइडन ने कहा कि मुझे लगता है कि यह मानवता के लिए अस्तित्वगत खतरा है, जबकि प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भारत को हरित ऊर्जा केंद्र बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
आर्टेमिस समझौते पर सहमति : पीएम मोदी ने कहा कि हम आर्टेमिस समझौते में शामिल होने के लिए सहमत हुए हैं।  इसके साथ ही हमने अपने अंतरिक्ष सहयोग में एक नई छलांग लगाई है।
 
दुनिया के महत्यपूर्ण है साझेदारी : मोदी ने कहा कि भारत अमेरिका की साझेदारी दुनिया के लिए अहम है। भारत-अमेरिका संबंधों के इतिहास में आज का दिन विशेष महत्व रखता है। आज हुई चर्चाओं और महत्वपूर्ण निर्णयों से हमारी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में एक नया अध्याय जुड़ गया है. इससे एक नई दिशा और नई ऊर्जा मिली है।
 
10 लाख नौकरियों में मदद : बाइडेन ने कहा कि हम साथ मिलकर असीमित क्षमता वाले साझा भविष्य के दरवाजे खोल रहे हैं। स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन में तेजी लाने के लिए अंतरिक्ष उड़ान पर सहयोग और क्वांटम कंप्यूटिंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर सहयोग की ज़रूरत है। एयर इंडिया द्वारा बोइंग विमान खरीदने के समझौते से अमेरिका में 10 लाख नौकरियों को मदद मिलेगी।
 
यूक्रेन युद्ध पर बात : ज्वाइंट स्टेटमेंट के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि भारत अमेरिका के रिश्ते मजबूत हुए हैं। आज हमारी साझेदारी बढ़ाने पर बात हुई है। यह साझेदारी दुनिया में सबसे अधिक परिणामी साझेदारी में से एक है जो इतिहास में किसी भी समय में अधिक मजबूत, करीबी और अधिक गतिशील है। यूक्रेन युद्ध को लेकर भी बात हुई है। Edited By : Sudhir Sharma

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, टूटा C2 कोच का कांच

गडकरी बोले, 2029 तक बिहार में नेशनल हाईवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर

गूगल से छिन सकता है क्रोम ब्राउजर

LIVE: रूस ने यूक्रेन पर छोड़ी मिसाइल, चरम पर तनाव

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

अगला लेख